MP Board Exams 2025: एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी, 5वीं की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू 

MP Board Class 5th, 8th Date sheet 2025: एमपी बोर्ड ने कक्षा 5वीं, 8वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 1 मार्च तक चलेंगी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MP Board Exams 2025: एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी
नई दिल्ली:

MP Board Class 5th, 8th Time Table 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MPBSE) ने एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं परीक्षा 2025 का टाइम टेबल 2025 जारी कर दी है. इसके मुताबिक एमपी कक्षा 5वीं, 8वीं बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से शुरू होंगी. एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं दोनों की क्लास की परीक्षाएं एक साथ शुरू होंगी. एमपीबीएसई कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं की परीक्षा देने वाले छात्र एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट educationportal.mp.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. 

Year Ender 2024: सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा को लेकर कई तरह के बदलावों की घोषणा की, CCTV निगरानी के साथ कंपीटेंसी बेस्ड प्रश्न

शेड्यूल के अनुसार, एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 1 मार्च 2025 तक चलेंगी. वहीं एमपी बोर्ड कक्षा 8वीं परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च 2025 को समाप्त होगी. एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं दोनों परीक्षाएं 2024 फर्स्ट लैंग्वेज के पेपर (हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और मराठी पेपर) से शुरू होंगी.

REET 2025 परीक्षा में न्यू OMR रूल लागू, अब होगी निगेटिव मार्किंग, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए काटे जाएंगे ⅓ अंक

एमपी बोर्ड 5वीं की परीक्षाएं सेकेंड लैंग्वेज के पेपर के साथ समाप्त होंगी जबकि 8वीं की परीक्षाएं थर्ड लैंग्वेज के पेपर के साथ समाप्त होंगी. छात्रों को एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं परीक्षा 2025 पास करने के लिए प्रत्येक विषय और कुल मिलाकर 33 अंक प्राप्त करना आवश्यक है.

CBSE ने बोर्ड परीक्षा में CWSN स्टूडेंट द्वारा सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए खोला पोर्टल, स्कूल को करना होगा अप्लाई, एग्जाम सेंटर पर तभी मिलेगी सुविधा

Advertisement

डेटशीट के अनुसार एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं परीक्षाएं एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी. एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं,  8वीं की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक होंगी. छात्रों को अपने एमपी बोर्ड परीक्षा एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्ट करना होगा. 

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 | Hybrid Model: India Vs Pakistan, ना तेरे घर में, ना मेरे घर में | Cricket