NExT Exam Date: 2024 तक के लिए बढ़ी नेक्स्ट परीक्षा की तारीख, पहले जैसे ही होगा MBBS और NEET PG एग्जाम

MBBS NExT Exam Date: एमबीबीएस फाइनल ईयर, नीट पीजी और एफएमजीई परीक्षा के जगह आयोजित होने वाली NExT की परीक्षा 2023 में नहीं ली जाएगी. नेक्स्ट परीक्षा की तारीख सितंबर 2024 तक के लिए बढ़ा दी गई है. देखें डिटेल्स.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
NExT Exam Date: 2024 तक के लिए बढ़ी नेक्स्ट परीक्षा की तारीख, पहले जैसे ही होगा MBBS और NEET PG एग्जाम
NExT Exam Date: क्स्ट परीक्षा आयोजित करने की तारीख 2024 तक बढ़ा दी गई है.

NExT Exam Date: नीट पीजी, एमबीबीएस फाइनल ईयर और एफएमजीई की परीक्षा पहले की तरह ही आयोजित की जाएंगी, इनके जगह आयोजित होने वाला कॉमन नेक्स्ट एग्जाम (NExT Exam) 2023 में आयोजित नहीं की जाएगी. नेक्स्ट परीक्षा आयोजित करने की तारीख 2024 तक बढ़ा दी गई है. बता दें कि केंद्र सरकार ने एनएमसी अधिनियम के प्रावधानों को लागू किया है, जिसके तहत एमबीबीएस फाइनल ईयर के छात्रों के लिए नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) आयोजित किया जाना है. हालांकि, तारीखों को लेकर अभी तक किसी भी तरह का ओफिश्यल बयान जारी नहीं किया गया है. 

UP NEET PG Counselling 2022: कॉलेज की पसंद भरने की सुविधा शुरू, यहां से करें आवेदन

नेक्स्ट परीक्षा क्या है (What is NEXT Exam) 

NEXT एमबीबीएस के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के लिए होने वाली एक कॉमन एलिजिबिलिटी एग्जाम है, जो मॉडर्न मेडिसिन की प्रैक्टिस करने के लिए एक लाइसेंस एग्जाम, पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए मेरिट-बेस्ड एडमिशन एग्जाम और भारत में प्रैक्टिस करने के इच्छुक विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट के लिए एक स्क्रीनिंग एग्जाम के रूप में लिया जाएगा.

UPSSSC PET 2022: यूपी पीईटी प्रवेश पत्र जारी, परीक्षा से पहले देख लें महत्वपूर्ण टॉपिक्स की जानकारी

जानें अधिसूचना में क्या कहा गया है?

अधिसूचना में कहा गया है कि लगभग दो साल बीत जाने के बाद भी अभी तक इस मामले में नियम नहीं बनाए गए हैं और परीक्षा सेल का गठन भी प्रक्रियाधीन है. ''इसलिए अब केंद्र सरकार राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम-2019 की धारा-59 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए उक्त कठिनाइयों को दूर करने के लिए यह आदेश देती है.''

इस आदेश को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग का पहला (कठिनाइयों का निवारण) आदेश, 2022 कहा जा सकता है और आधिकारिक राजपत्र में इसके प्रकाशन की तारीख से लागू होगा. अधिसूचना में कहा गया है, ''अधिनियम की धारा-15 की उप-धारा (3) में 'तीन वर्ष' के स्थान पर 'चार वर्ष' किया जाएगा.''

ICAR AIEEA UG Result 2022: परिणाम घोषित कर दिए गए हैं, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्ट

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Chhattisgarh के कलाकारों ने बनाई गंगा को नुकसान न पहुंचाने वाली अद्भुत मूर्तियां
Topics mentioned in this article