Schools Closed: नागपुर में सभी स्कूल-कॉलेज बंद, IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

Schools Closed: नागपुर जिले के सभी स्कूल, आंगनवाड़ी, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 9 जुलाई, 2025 को बंद करने की घोषणा की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Schools Closed: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा जारी भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर, नागपुर जिले के सभी स्कूल, आंगनवाड़ी, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 9 जुलाई, 2025 को बंद रहेंगे. यह घोषणा जिला कलेक्टर विपिन इटानकर ने की, जो जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हैं.  यह बंदी नागपुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों सहित, जिले भर के सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों, जिनमें कोचिंग सेंटर भी शामिल हैं, पर लागू होती है.

नागपुर में सभी स्कूल-कॉलेज बंद

नोटिस में कहा गया है कि " आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 और सरकारी परिपत्र छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर, नागपुर जिले (नागपुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों सहित) के सभी सरकारी और निजी आंगनवाड़ी, प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों के लिए बुधवार, 9 जुलाई, 2025 को अवकाश घोषित करता हूं."आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में 9 जुलाई को नागपुर और वर्धा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है. इन दोनों जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें-Gauhati High Court Vacancy 2025: ग्रेजुएट के लिए निकली यहां बंपर सरकारी नौकरी, 40 साल वाले भी कर सकते हैं अप्लाई

Advertisement

अमरावती और यवतमाल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अकोला, वाशिम, बुलढाणा, चंद्रपुर, भंडारा और गोंदिया के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिला सूचना कार्यालय के अनुसार, लगातार बारिश के कारण जल जमाव के कारण नागपुर में कुछ सड़कें और राज्य राजमार्ग भी यातायात के लिए बंद कर दिए गए हैं. आईएमडी के क्षेत्रीय केंद्र ने मंगलवार रात 8:30 बजे से बुधवार सुबह 5:30 बजे के बीच नागपुर में 172.2 मिमी बारिश दर्ज की.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Viral: घुटने भर पानी को पार कर स्कूल जाती छोटी बच्ची का Video वायरल, तंज अंदाज में कहा, 'नेता जी तुम मौज करो'...
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BlackRock: Larry Fink वो शख्स जिसका खजाना कई देशों से भी विशाल है! | NDTV India