Maharashtra Board Exam 2023: महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथियां जारी

Maharashtra Board Exam 2023: महाराष्ट्र बोर्ड से साल 2023 की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए सूचना. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ने एसएससी यानी कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथियां जारी कर दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Maharashtra Board Exam 2023: महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथियां जारी
नई दिल्ली:

Maharashtra Board Exam 2023: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने महाराष्ट्र एसएससी (कक्षा 10वीं) और एचएससी (कक्षा 12वीं) 2023 परीक्षाओं का फाइनल टाइमटेबल जारी कर दिया है. महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra Board) की कक्षा 10वीं की परीक्षा  2 मार्च से शुरू होगी, जबकि एचएससी परीक्षा (HSC exam) का आयोजन 21 फरवरी से किया जाएगा. बोर्ड परीक्षाओं का टाइमटेबल महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर उपलब्ध है, जो छात्र साल 2023 बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट से टाइमटेबल डाउनलोड कर सकते हैं. महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 10वीं (Maharashtra Board Class 10th) और कक्षा 12वीं टाइमटेबल 2023  (Maharashtra Board Class 12 th Time Table 2023) पीडीएफ रूप में वेबसाइट पर उपलब्ध है. इससे पहले, बोर्ड ने अस्थायी महाराष्ट्र बोर्ड 2023 परीक्षा (Maharashtra Board 2023 exam) तिथियों की घोषणा की थी.

IBPS RRB Result 2022: ibps.in पर जारी हुई प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट, डायरेक्ट लिंक से चेक करें

महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा (Maharashtra Board Class 10th Exam) 2 मार्च को पहली भाषा के पेपर (मराठी, हिंदी, उर्दू, गुजराती, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम, सिंधी, बंगाली, पंजाबी) और सेकेंड या थर्ड भाषा के प्रश्नपत्र (जर्मन, फ्रेंच) 2 मार्च को और सामाजिक विज्ञान के पेपर- II: भूगोल के पेपर के साथ 25 मार्च को समाप्त होंगे.

Advertisement

CBSE Board Exam 2023 को लेकर आया बड़ा अपडेट, कक्षा 12वीं की डेटशीट में हुआ बदलाव, नई टाइमटेबल देखें

Advertisement

महाराष्ट्र एचएससी कक्षा 12वीं की परीक्षा (Maharashtra HSC Class 12th exam) 21 फरवरी को अंग्रेजी (01) के साथ शुरू होगी और उसके बाद 22 फरवरी को हिंदी, जर्मन, जापानी, चीनी और फारसी होगी. एमएसबीएचएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा 20 मार्च को समाजशास्त्र (ए/एस/एस) के साथ समाप्त होगी.

Advertisement

IGNOU Re-Registration 2022: इग्नू ने बढ़ाई जनवरी सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख, 15 जनवरी तक करें अप्लाई 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: Sudhanshu Trivedi के निशाने पर कौन है?