MAH बीएड सीईटी 2025 परीक्षा तारीख जारी, 24 मार्च से 26 मार्च तक चलेगी परीक्षा, नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी

MAH BEd CET 2025: महाराष्ट्र स्टेट सेल ने महा बीएड सीईटी 2025 रजिस्ट्रे्शन प्रक्रिया पिछले हफ्ते से शुरू कर दी है, वहीं सेल ने महा बीएड सीईटी 2025 परीक्षा तारीखों का ऐलान कर दिया है. महा बीएड सीईटी परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी. प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होगा. यह परीक्षा कुल...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MAH बीएड सीईटी 2025 परीक्षा तारीख जारी, 24 मार्च से 26 मार्च तक चलेगी परीक्षा
नई दिल्ली:

MAH BEd CET 2025 Exam: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने महा बीएड सीईटी 2025 परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक महा बीएड सीईटी 2025 परीक्षा का आयोजन 24 मार्च से 26 मार्च 2025 तक किया जाएगा. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी. महा बीएड सीईटी 2025 परीक्षा 90 मिनट की होगी. महा बीएड सीईटी 2025 पेपर कुल 100 अंकों का होगा. परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होगा. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. 

बोर्ड परीक्षा 2025 में मेजर बदलाव, कक्षा 10वीं में ग्रेडिंग सिस्टम खत्म, अब ग्रेड के बजाए मिलेंगे अंक 

महा बीएड सीईटी 2025 परीक्षा में तीन सेक्शन होंगे. पहला सेक्शन मेंटल एबिलिटी का होगा, जिससे 40 अंकों के लिए कुल 40 प्रश्न होंगे. वहीं दूसरा सेक्शन जनरल नॉलेज का होगा, जिससे 30 अंकों के लिए 30 प्रश्न होंगे. वहीं टीचर एलिबिलिटी से 30 अंकों के लिए 30 प्रश्न होंगे.

UGC NET 2024 परीक्षा कल से शुरू, वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड अहम, सुबह 9 बजे की परीक्षा के लिए 7 बजे केंद्र पर पहुंचना जरूरी

बता दें कि महाराष्ट्र स्टेट सेल ने महा बीएड सीईटी 2025 रजिस्ट्रे्शन प्रक्रिया 28 दिसंबर से शुरू कर दी है, जो 28 जनवरी 2025 तक चलेगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार महा बीएड सीईटी 2025 के लिए स्टेट सेल की आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. महा बीएड 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए कोई एज लिमिट नहीं है.

CBSE 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं का सैंपल पेपर जल्द, परीक्षा पैटर्न में हुए बड़े बदलाव

वहीं योग्यता की बात करें तो साइंस, सोशल साइंस, मैथ, ह्यूमैनिटीज या कॉमर्स में न्यूनतम 50% अंकों के साथ बैचलर या मास्टर डिग्री करने वाले उम्मीदवार महा बीएड सीईटी परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा अंतिम वर्ष के छात्र भी महा बीएड सीईटी 2025 के लिए आवेदन कर सकते है

Featured Video Of The Day
HMPV Case in India: Virus Corona जैसा है या नहीं, फिर लगेगा Lockdown?
Topics mentioned in this article