LSAT India 2023 Registration: जनवरी और जून सत्र के लिए एलएसएटी इंडिया 2023 के लिए आवेदन फॉम भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल (LSAC) ने LSAT India 2023 रजिस्ट्रेशन विंडो को खोल दिया है. इच्छुक उम्मीदवार एलएसएटी इंडिया जनवरी 2023 एप्लीकेशन फॉर्म काउंसिल के आधिकारिक वेबसाइट discoverlaw.in पर जाकर भर सकते हैं. आवेदन फॉर्म 11 जनवरी 2023 तक भरे जाएंगे. एलएसएसी 22 जनवरी, 2023 को रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में एलएसएटी इंडिया परीक्षा 2023 का पहला सत्र आयोजित करेगा. जबकि एलएसएटी इंडिया 2023 का दूसरा सत्र 8 जून से 11 जून, 2023 तक कई स्लॉट में आयोजित किया जाएगा. लॉ एंट्रेंस एग्जामिनेशन का आयोजन देश के 20 से अधिक लॉ स्कूलों में 5 वर्षीय एलएलबी कोर्स, तीन वर्षीय एलएलबी और एलएलएम कोर्स में किया जाता है.
जनवरी सत्र के एलएसएटी इंडिया 2023 के आवेदन फॉर्म (LSAT India 2023 Application Form) को भरने के लिए उम्मीदवारों को 3,999 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं जनवरी और जून 2023 दोनों सत्र के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 7998 रुपये का शुल्क देना होगा. प्री टेस्ट के लिए 100 रुपये और सुपर प्रीप ऑनलाइन के लिए 1199 रुपये का शुल्क देना होगा.
GATE 2023 एप्लीकेशन विंडो थोड़ी देरी में हो जाएगी बंद, ऐसे करें फॉर्म में सुधार
एलएसएटी इंडिया 2023 की तरह देश में क्लैट (CLAT 2023) और एआईएलईटी (AILET 2023) जैसी दूसरी प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है. ये परीक्षाएं हर साल दिसंबर माह में होती हैं. क्लैट 2023 की परीक्षा 18 दिसंबर 2022 को जबकि एआईएलईटी 2023 परीक्षा का आयोजन 11 दिसंबर 2022 को किया जाएगा. ये परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में होंगी.
IIFT Exam 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आज है अंतिम तारीख, एग्जाम 18 दिसंबर को
LSAT 2023 Registration Process: ऐसे करें आवेदन
1.एलएसएटी के लिए आधिकारिक वेबसाइट discoverlaw.in पर जाएं.
2.होमपेज पर एलएसएटी 2023 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
3.साइन अप पर क्लिक करें और आवश्यक क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
4.एलएसएटी 2023 आवेदन फॉर्म को पूरा करें.
5. दिए गए भुगतान लिंक के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करें.
6.अंत में फाइनल सबमिशन टैब पर क्लिक करें.