KMAT 2022: कर्नाटक मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन 4 दिसंबर को, एडमिट कार्ड दो दिन बाद

KMAT 2022: कर्नाटक मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन 4 दिसंबर 2022 को होना है. एग्जाम के होने में महज चार दिन बचे हैं, ऐसे में केएमएटी 2022 के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को केएमएटी 2022 एडमिट कार्ड का इंतजार है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
KMAT 2022: कर्नाटक मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन 4 दिसंबर को
नई दिल्ली:

KMAT 2022: कर्नाटक प्राइवेट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज एसोसिएशन (KPPGCA) ने कर्नाटक मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (KMAT 2022) रजिस्ट्रेशन विंडो को तीन दिन पहले यानी 26 नवंबर को बंद कर दिया था. कर्नाटक मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन 4 दिसंबर 2022 को होना है. एग्जाम के होने में महज चार दिन बजे हैं, ऐसे में केएमएटी 2022 के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को केएमएटी 2022 एडमिट कार्ड का इंतजार है. केएमएटी एडमिट कार्ड (KMAT 2022 admit card) 1 दिसंबर 2022 को जारी किया जा सकता है. ऐसे में KMAT 2022 परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार केएमएटी एडमिट कार्ड को कर्नाटक प्राइवेट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. केएमएटी एडमिट कार्ड (KMAT admit card) को आधिकारिक वेबसाइट kmatindia.com से डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. 

GATE 2023 का शेड्यूल हुआ जारी, परीक्षा दो शिफ्ट में, जानें किस शिफ्ट में होगी कौन सा पेपर

कर्नाटक प्राइवेट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज एसोसिएशन राज्य के विभिन्न कॉलेजों में एमबीए (MBA) और एमसीए (MCA) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन करता है. केएमएटी परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री का होना जरूरी है. 

Advertisement

BPNL Recruitment 2022: पशुपालन विभाग में 10वीं, 12वीं के लिए 2106 पदों पर बंपर वैकेंसी, सैलरी 25000 रुपये, Apply Now

Advertisement

केएमएटी आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में संपन्न हुई थी. इसके लिए आवेदन फॉर्म 26 नवंबर 2022 से भरे गए थे. केएमएटी 2022 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना था. उम्मीदवारों को 1,000 रुपये केएमएटी आवेदन शुल्क देना था. शुल्क के साथ ही उम्मीदवारों को अपने सभी शैक्षणिक डॉक्यूमेंट्स को भी अपलोड करना था. शैक्षणिक डॉक्यूमेंट्स में मार्कशीट व प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, वैध ईमेल आईडी, आधार कार्ड, स्कैन की गई तस्वीर, स्कैन किए गए हस्ताक्षर और बैंकिंग विवरण शामिल थें. 

Advertisement

SSC GD Constable Recruitment 2022: कांस्टेबल के 45,284 पदों पर भर्ती, 30 नवंबर है अंतिम तारीख, जल्दी करें आवेदन 

Advertisement

KMAT Karnataka 2022: एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें

1.सबसे पहले उम्मीदवार  KPPGCA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

2.फिर होमपेज पर “केएमएटी एडमिट कार्ड ” लिंक पर क्लिक करें.

3.इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें. 

4.अब केएमएटी 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें. 

5.अंत में केएमएटी 2022 एडमिट कार्ड का प्रिंट लें और परीक्षा हॉल में इसे लेकर जाएं.

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article