Kerala SSLC Result 2025 Declared: केरल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 99.5 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास

Kerala SSLC Result 2025 Declared: केरल बोर्ड ने 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट्स पर परिणाम देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Kerala SSLC Result 2025 Declared: केरल बोर्ड ऑफ पब्लिक एग्जामिनेशन ने  सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) यानी 10वीं परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में जो स्टूडेंट्स शामिल हुए थे वे ऑफिशियल वेबसाइट keralaresults.nic.in, prd.kerala.gov.in, result.kerala.gov.in, और results.kite.kerala.gov.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. इस साल 10वीं की परीक्षा में 99.5 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 

Kerala SSLC Result 2025 Declared Link

इस दिन हुई थी परीक्षा

इस साल SSLC परीक्षाएं 3 मार्च से 26 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं.केरल कक्षा 10 SSLC परीक्षा में उपस्थित होने वाले कुल 4,27,020 छात्रों में से 4,24,583 छात्र परीक्षा में पास हुए थे.61,449 छात्रों ने सभी विषयों में A+ प्राप्त किया है. इस साल, कुल 4,27,021 छात्रों ने परीक्षा दी, जो राज्य भर में 2,964 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, साथ ही लक्षद्वीप में नौ केंद्र और खाड़ी क्षेत्र में सात केंद्र भी थे. उम्मीदवारों में 2,17,696 लड़के और 2,09,325 लड़कियां थीं. मलप्पुरम में सबसे अधिक परीक्षार्थी दर्ज किए गए, जबकि कुट्टनाड में सबसे कम मतदान हुआ.

मार्कशीट ऐसे मिलेगी

छात्रों को कुछ दिनों के बाद अपने संबंधित स्कूलों से अपनी ऑरिजनल मार्कशीट की हार्ड कॉपी प्राप्त कर सकते हैं. वेबसाइट से डाउनलोड की गई मार्कशीट प्रोविजनल है. बोर्ड फेल होने वाले छात्रों के लिए सेव ए ईयर परीक्षा आयोजित करेगा, जिससे उन्हें अपने अंकों में सुधार करने का मौका मिलेगा. साथ ही, अपने परिणामों से असंतुष्ट छात्र अपने पेपर की दोबारा जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Exam Cancel 2025: एग्जाम हो रहे पोस्टपोन, स्कूल हो रहे बंद, भारत-पाक तनाव के बीच क्या CUET UG, और UGC NET की परीक्षाएं हो जाएंगी कैंसल?
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension पर White House का बड़ा बयान, कहा- दोनों देशों के साथ अच्छे संबंध