केरल ने स्कूलों के लिए इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी किताबें जारी, जानिए क्या है खास

Kerala ICT Textbooks: केरल के शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले ‘केरल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड टेक्नोलॉजी फोर एजुकेशन’ (केआईटीई) ने रविवार को राज्य के स्कूलों के लिए सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ICT) किताबें जारी कीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Kerala ICT Textbooks: केरल के शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले ‘केरल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड टेक्नोलॉजी फोर एजुकेशन' (केआईटीई) ने रविवार को राज्य के स्कूलों के लिए सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ICT) किताबें जारी कीं. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि संशोधित आईसीटी किताबें, ‘एनीमेशन', ‘विजुअल इफेक्ट्स', ‘गेमिंग' और ‘कॉमिक्स (एवीजीसी)' को समेटते हुए सीखने का एक अनोखा अवसर प्रदान करती हैं. इसमें पिछले साल राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई ‘एवीजीसी-एक्सआर' (विस्तारित वास्तविकता) नीति का ख्याल रखा गया है.

जानिए इस किताब में क्या है नया

पहले केआईटीई ने Artificial Intelligence, ‘रोबोटिक्स' और ‘फैक्ट-चेकिंग' को शामिल करते हुए एक किताब शुरू किया था. केआईटीई अधिकारियों के अनुसार, नया किताब छात्रों को कम उम्र से ही डिजिटल कला और संगीत से परिचित कराता है. बयान में कहा गया है, ‘‘तीसरी कक्षा के ‘सॉगबॉक्स' नामक अध्याय में, बच्चे बुनियादी संगीत स्वरों की पहचान करना सीखते हैं. चौथी कक्षा तक, ‘पियानो बजाएं' और ‘उत्सव मेला' जैसे अध्यायों के माध्यम से, छात्र अपने स्वयं के गीत रचना शुरू कर देते हैं....''

तकनीकी कौशल सीखने में करेगी मदद

उसमें कहा गया है, ‘‘यह यात्रा 8वीं कक्षा में समाप्त होती है, जहां छात्र डिजिटल ऑडियो वर्कस्टेशन सॉफ़्टवेयर लिनक्स मल्टीमीडिया सिस्टम का उपयोग करके अपनी स्वयं की एनीमेशन फिल्मों के लिए पृष्ठभूमि संगीत तैयार करके डिजिटल संगीत की संभावनाओं का पता लगाते हैं.''के IIT के सीईओ और आईसीटी किताबें प्रारूप समिति के अध्यक्ष के. अनवर सदात ने कहा कि एआई के इस युग में, ये नई आईसीटी किताबें छात्रों को एक साथ तकनीकी कौशल हासिल करने, अलग-अलग विषयों को आसानी से समझने और रोजगार परक महत्वपूर्ण कौशल विकसित करने में मदद करेंगी.

ये भी पढ़ें-Shubhanshu Shukla School: दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल, जहां शुभांशु पढ़े, आज होगा उनका भव्य सम्मान

Featured Video Of The Day
GST Slab: 22 September से लागू हो सकती हैं GST की नई दरें | Diwali Gift