Karnataka SSLC Result 2025: कर्नाटक बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, इस साल 62.34 प्रतिशत छात्र पास, Direct Link

Karnataka SSLC Result 2025: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने आज, 2 मई को कर्नाटक एसएसलएलसी 10वीं रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है. इस साल 10वीं में 62.34 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Karnataka SSLC Result 2025: कर्नाटक बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित
नई दिल्ली:

Karnataka SSLC 10th Result 2025 Updates: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) आज, कर्नाटक एसएसएलसी, 10वीं रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है. इस साल कर्नाटक 10वीं की परीक्षा में 62.34 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट - karresults.nic.in पर अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके अपने स्कोरकार्ड देख सकते हैं. कर्नाटक के स्कूली शिक्षा और साक्षरता मंत्री मधु बंगारप्पा बेंगलुरु में KSEAB कार्यालय से रिजल्ट की घोषणा की. पिछले साल की तुलना में परिणाम एक सप्ताह पहले जारी किए जा रहे हैं, जब उन्हें 9 मई को घोषित किया गया था.

CBSE Board Result 2025: क्या सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कल, 2 मई को जारी होंगे?

9 लाख बच्चे

एसएसएलसी परीक्षाएं 21 मार्च से 4 अप्रैल के बीच राज्य के कई केंद्रों पर आयोजित की गई थीं. इस साल बोर्ड परीक्षा में करीब 9 लाख छात्र शामिल हुए थे.

कर्नाटक SSLC रिजल्ट 2025 कैसे देखें | How To Check Karnataka SSLC Result 2025

  • सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर SSLC परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.

  • अपना परिणाम देखें और मार्कशीट डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

WB Madhyamik Result 2025: वेस्ट बंगाल 10वीं का रिजल्ट घोषित, 86.56% छात्र पास, आदित्रो सरकार ने किया टॉप, Direct Link

पिछले साल का पास प्रतिशत 

पिछले साल कर्नाटक कक्षा 10वीं की परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 81% रहा था. जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 65% रहा था. लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया था. यह 16% का अंतर पिछले वर्षों में देखे गए रुझानों के अनुरूप है.

CG Board Results 2025: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट मई में इस दिन हो सकता है घोषित, पढ़ें क्या है नया

Featured Video Of The Day
Delhi Ashram Case: 17 बेटियों की चीखें, कहां फरार हुआ Swami Chaitanyananda Saraswati | Delhi News