Success story : 9 घंटे की नौकरी के साथ पढ़ाई, Ashish Akshat ने ऐसे की तैयारी,दूसरे ही प्रयास में JPSC किया टॉप

अक्षत ने 10 वीं तक पढ़ाई डिनोबली स्कूल धनबाद से और फिर 12वीं बोकारो के D.A.V कॉलेज से की. इसके बाद NIT जमशेदपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया. फिर कॉर्पोरेट में नौकरी करनी शुरू कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
JPSC Topper 2023 : अक्षत जेपीएससी की सफलता का श्रेय माता-पिता, बड़े भाई व पत्नी को दिया है.

 Ashish Akshat Success story : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) 2023 का परिणाम आज घोषित हो गया है. इस परीक्षा में धनबाद के आशीष अक्षत ने राज्य में पहले नंबर पर जगह बनाई. उन्होंने यह परीक्षा पास करके न सिर्फ अपने राज्य, बल्कि जिले और परिवार का नाम भी रोशन किया है. आपको बता दें कि आशीष वर्तमान में गुड़गांव की एक कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. आशीष का यह दूसरा प्रयास था. पहली बार उन्होंने 2022 में परीक्षा दी थी. जिसमें इंटरव्यू राउंड तक पहुंचे थे लेकिन अंकों से उनका नाम मेरिट लिस्ट में नहीं आ पाया. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपनी गलतियों से सीख लेकर दोबारा से तैयारी में जुट गए. 

JPSC का फाइनल रिजल्ट हुआ जारी, आशीष अक्षत ने किया टॉप, ऐसे देखें रिजल्ट...

मेंटली मजबूत होना जरूरी 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने 9 घंटे की नौकरी के साथ जेपीएससी की तैयारी की. अक्षत अपने वीकेंड में घूमने फिरने की बजाय जेपीएससी की तैयारी में लगे रहे. अक्षत का मानना है कि झारखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा पास करने के लिए टाइम मैनेजमेंट, सिलैबस को समय से खत्म करना और आंसर राइटिंग का अभ्यास बहुत जरूरी है.  साथ-साथ मेंटली बहुत मजबूत रहने की जरूरत होती है.  

परिवार का मिला साथ

अक्षत जेपीएससी की सफलता का श्रेय माता-पिता, बड़े भाई और पत्नी को देते हैं. आशीष अक्षत का कहते हैं कि उनका परिवार कठिन समय में ढाल बनकर खड़ा रहा. उनके आत्मविश्वास व मनोबल को कम नहीं होने दिया. जिसका शुक्रिया शब्दों में बयां करना मुश्किल है. 

Advertisement
असफलता से न घबराएं

साथ ही अक्षत ने जेपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों को सलाह दी है कि वो असफलता से न घबराएं. अपनी मेहनत पर पूरा विश्वास रखें और मन लगाकर तैयारी करते रहें. एक न एक दिन सफल जरूर होंगे. 

Advertisement

आपको बता दें कि अक्षत ने 10 वीं तक पढ़ाई डिनोबली स्कूल धनबाद से और फिर 12वीं बोकारो के D.A.V कॉलेज से की. इसके बाद NIT जमशेदपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया. फिर कॉर्पोरेट में नौकरी करनी शुरू कर दी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Agra Conversion Case: आगरा में धर्मांतरण का रैकेट कैसे हुआ EXPOSED? Police Commisioner ने बताया