JMI Admission 2024: जामिया मिलिया इस्लामिया में UG और PG कोर्स की सीटें खाली, अभी भी है एडमिशन का मौका 

JMI Admissions 2024: जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) से पढ़ाई की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट के लिए एक अच्छी खबर है. जामिया के बैचलर और पीजी के कई कोर्सों में एडमिशन की सीटें अभी खाली है जिसके लिए यूनिवर्सिटी ने आवेदन आमंत्रित किए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
JMI Admission 2024: जामिया मिलिया इस्लामिया में UG और PG कोर्स की सीटें खाली
नई दिल्ली:

Jamia Millia Islamia Admission 2024: देश की जानी-मानी यूनिवर्सिटी जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) में दाखिला चाहने वाले स्टूडेंट के लिए एक अच्छी खबर है. जामिया मिलिया इस्लामिया के कई सारे कोर्सों में एडमिशन के लिए सीटे अभी भी खाली हैं. ये सीटें बीएससी के साथ एमए, एमएससी, एमटेक के विभिन्न प्रोग्राम के लिए हैं. जिन छात्रों को अभी तक एडमिशन नहीं मिला है और वे जामिया में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे 10 अक्टूबर 2024 तक जेएमआई की आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं जामिया पीएचडी एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 10 अक्टूबर से शुरू कर रहा है. जेएमआई पीएचडी एडमिशन 2024 के लिए फॉर्म 30 अक्टूबर तक भरे जा सकते हैं.

Jamia Millia Islamia Admission: जामिया मिलिया इस्लामिया में पीएचडी एडमिशन के लिए आवेदन कल से

Jamia Millia Islamia Admission 2024: इन कोर्सों में मौका

प्रोग्राम अंडर कंसीडरेशन में एमए या एमएससी (मैथमेटिक्स सेल्फ फाइनेंस) , बीवोएसी सोलर एनर्जी (सेल्फ फाइनेंस), एमएससी वायरोलॉदी, बीएससी एरोनॉटिक्स, एमटेक (सीआईएस) एमटेक (ईपीएसएम), एमएससी बायोफिजिक्स, एमटेक नैनोटेक्नोलॉजी और डिप्लोमा इन यूनानी मेडिसिन (सेल्फ फाइनेंस) शामिल हैं. 

Maha TET 2024: महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन, अक्टूबर में होगी परीक्षा, लेटेस्ट अपडेट

14 अक्टूबर को लिस्ट होगी जारी 

जामिया द्वारा जिन छात्रों का चयन किया जाएगा, उनकी लिस्ट 14 अक्टूबर 2024 तक विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. जिन स्टूडेंट के नाम इस लिस्ट में शामिल होंगे, उन्हें जामिया मिलिया इस्लामिया में एडमिशन की प्रक्रिया 15 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2024 तक पूरी कर लेनी होगी. 

Advertisement

CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जाने कब होगी जारी, टाइम टेबल पर जाने क्या है लेटेस्ट अपडेट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Election Results: जनता ने विकास के नाम पर वोट दिया, ये PM Modi के विजन की जीत है: Pushkar Dhami