Jharkhand 10th 12th Result kab aayega: आखिर कब जारी होगा झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट? लाखों स्टूडेंट्स कर रहे इंतजार

JAC Board Result 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी होने का इंतजार स्टूडेंट्स कर रहे हैं. जल्द ही तारीखों की घोषणा की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Jharkhand 10th 12th Result 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा का रिजल्ट का लाखों स्टूडेंट्स को इंतजार है. उन स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म होने वाला है. हालांकि बोर्ड की तरफ से अबतक ऑफिशियल डेट की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि परिणाम अप्रैल के शुरुआत में या मई के अंत में घोषित हो सकती हैं. स्टूडेंट्स को  इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वे जैक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा ndtv.in पर भी परिणाम देख सकते हैं. बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई भरकर रजिस्टर करें. इसके बाद परिणाम आते ही आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा.

पेपर लीक होने के कारण दोबारा हुई थी जैक की परीक्षा

रिपोर्ट्स की माने तो परिणाम मई में जारी होने की संभावना जताई जा रही है. क्योंकि इस बार झारखंड बोर्ड की परीक्षा में पेपर लीक होने के कारण दोबारा परीक्षाएं दी करानी पड़ी थी. हिंदी और साइंस के पेपर लीक होने के कारण हिंदी और साइंस के पेपर 7 और 8 मार्च को दोबारा हुई थी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने रिजल्ट से संबंधित किसी भी अपडेट के लिए JAC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखे.

JAC Board Result 2025: इतने दिनों तक चली थी परीक्षा

JAC इंटर की परीक्षा 3 मार्च को ही खत्म हो गई थी. वहीं मैट्रिक की परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से 8 मार्च तक चली थी. इस साल जैक बोर्ड 10वीं, 12वीं की  परीक्षा के लिए टोटल 2086 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे. मैट्रिक परीक्षा में 4,33,890 छात्र शामिल हुए थे. इंटरमीडिएट की परीक्षा में 3,50,138 छात्र शामिल हुए थे. कई स्टेट बोर्ड ने एग्जाम के नतीजे घोषित कर दिए थे. अप्रैल में यूपी बोर्ड परीक्षा के  नतीजे जारी होने का इंतजार है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-UP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: खत्म होने वाला है लाखों उम्मीदवारों का इंतजार,10वीं, 12वीं का रिजल्ट किसी भी वक्त हो सकता है जारी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: PM Modi से मिले अमेरिकी उपराष्‍ट्रपति JD Vance | 21 April 2025 Top News