JEE Mains 2025 Result Topper: जेईई मेन्स अप्रैल परीक्षा में ओमप्रकाश बेहरा बनें टॉपर, फोन का नहीं करते इस्तेमाल, जानें पढ़ने का तरीका

JEE Mains 2025 Result Topper: ओमप्रकाश ने जेईई मेन जनवरी सेशन में परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 अंक हासिल किए थे. ओमप्रकाश बेहरा ओडिशा के भुवनेश्वर के रहने वाले हैं वह बचपन से ही पढ़ने में तेज थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

JEE Mains 2025 Result Topper: जेईई मेन्स अप्रैल 2025 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट  jeemain.nta.nic.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं. NTA ने टॉपर का नाम जारी कर दिया है.  जेईई मेन्स अप्रैल परीक्षा में ओमप्रकाश बेहरा ने रैंक 1 हासिल किया है. ओमप्रकाश ने जेईई मेन जनवरी सेशन में परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 अंक हासिल किए थे. ओमप्रकाश बेहरा ओडिशा के भुवनेश्वर के रहने वाले हैं वह बचपन से ही पढ़ने में तेज थे. 10वीं में ओमप्रकाश ने 92 प्रतिशत हासिल किया था.

ओमप्रकाश ने सक्सेस मंत्र

ओमप्रकाश ने बताया कि पहले जेईई मेन और एडवांस्ड की तैयारी के दौरान फैकल्टीज की गाइडलाइंस को फॉलो किया. हर टेस्ट के बाद सेल्फ एनालिसिस करता हूं और गलतियों को टारगेट कर उन्हें दूर करने की कोशिश करता हूं. ओमप्रकाश बताते हैं कि मेरा सक्सेस मंत्र है कि जो हो चुका है उस पर ध्यान देने की जगह जो हो रहा है, उस पर ध्यान दूं.

फोन नहीं रखते हैं ओमप्रकाश

मेरे पास फोन नहीं है, क्योंकि मेरा मानना है कि इससे ध्यान भटकता है. रोजाना लगभग 8 से 9 घंटे सेल्फ स्टडी करता हूं. अभी एडवांस्ड की तैयारी चल रही है. आईआईटी मुंबई की सीएस ब्रांच से बीटेक करना चाहता हूं. नोवल्स पढ़ना पसंद है. कोटा में मां भी साथ रहती हैं. मां स्मिता रानी बेहरा ओडिशा में एजुकेशन सब्जेक्ट की कॉलेज लेक्चरर हैं लेकिन, बेटे को पढ़ाई के दौरान केयरिंग देने के लिए पिछले तीन साल से अवकाश पर हैं.
 

Advertisement

ये भी पढ़ें-JEE Mains Answer Key: जेईई मेन्स अप्रैल परीक्षा की आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Featured Video Of The Day
Nishikant Dubey CJI Row: Supreme Court पर विवादित बयान देकर फंसे BJP के 2 सांसद, विपक्ष हमलावर