JEE Main 2025: जेईई मेन में टाई-ब्रेकिंग नियम में संशोधन, अब एज क्राइटेरिया पर नहीं प्रदर्शन पर मिलेगी रैंकिंग

Tie-breaking Rule Revised: एनटीए ने जेईई मेन 2025 परीक्षा से पहले समान अंक पाने वाले उम्मीदवारों को रैंकिंग देने के लिए टाई-ब्रेकिंग नियम को संशोधित किया है. समान अंक पाने वाले उम्मीदवारों को रैंक देते समय उम्मीदवारों की आयु और जेईई मेन 2025 आवेदन संख्या पर विचार नहीं किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
JEE Main 2025: जेईई मेन में टाई-ब्रेकिंग नियम में संशोधन
नई दिल्ली:

JEE Main 2025 Tie-Breaking Rule: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सोमवार को जेईई मेन 2025 परीक्षा की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही जेईई मेन 2025 सत्र 1 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर शुरू कर दी है. जेईई मेन 2025 शेड्यूल के साथ एनटीए ने सूचना विवरणिका भी जारी की है. इसमें उम्मीदवार के पेपर पैटर्न, योग्यता, आरक्षण नीति सहित टाई -ब्रेकिंग नियम की जानकारी दी है.

JNV कक्षा 9वीं, 11वीं में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, 30 अक्टूबर तक है मौका, 8 फरवरी को होगी परीक्षा 

एनटीए ने जेईई मेन 2025 परीक्षा से पहले समान अंक पाने वाले उम्मीदवारों को रैंकिंग देने के लिए टाई-ब्रेकिंग नियम को संशोधित किया है. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, समान अंक पाने वाले उम्मीदवारों को रैंक देते समय उम्मीदवारों की आयु और जेईई मेन 2025 आवेदन संख्या पर विचार नहीं किया जाएगा. इसके बजाय, रैंकिंग केवल परीक्षा में छात्रों के प्रदर्शन पर आधारित होगी. यदि उम्मीदवारों का प्रदर्शन समान है, तो उन्हें समान जेईई मेन रैंक दी जाएगी.

CA Inter, Foundation का रिजल्ट 2024 आज, पिछले कुछ सालों का पास प्रतिशत 

जेईई मेन रीवाइज्ड टाई -ब्रेकिंग रूल (JEE Main 2025 Revised Tie-breaking Rule) 

टाई ब्रेकिंग रूल का एनटीए द्वारा तब इस्तेमाल किया जाता है, जब दो उम्मीदवारों के स्कोर बराबर हो. इसका हल निकालने के लिए नीचे दिए गए क्राइटेरिया का उपयोग किया जाएगा- 

  • 1. हायर एनटीए स्कोर इन मैथमेटिक्स

  • 2. हायर एनटीए स्कोर इन फिजिक्स

  • 3. हायर एनटीए स्कोर इन केमिस्ट्री

  • 4. परीक्षण में सभी विषयों में सही उत्तरों के लिए गलत उत्तरों का कम अनुपात

  • 5. मैथमेटिक्स में सही उत्तरों के लिए गलत उत्तरों का कम अनुपात

  • 6. फिजिक्स में सही उत्तरों के लिए गलत उत्तरों का कम अनुपात

  • 7. केमिस्ट्री में सही उत्तरों के लिए गलत उत्तरों का कम अनुपात

  • 8. यदि बराबरी फिर भी बनी रहती है, तो उम्मीदवारों को समान रैंक दी जाएगी.

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक जरूरी, पासिंग क्राइटेरिया डिटेल्स

जनवरी में होगी जेईई मेन की परीक्षा 

शेड्यूल के अनुसार जेईई मेन 2025 सत्र 1 परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के बीच किया जाएगा. वहीं जेईई मेन 2025 जनवरी सत्र के नतीजे 12 फरवरी 2025 तक घोषित किए जाएंगे. जेईई मेन परीक्षा में दो पेपर होंगे. पेपर 1, बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (BE) और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BTech) प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए और पेपर 2 बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (BArch) और बैचलर ऑफ प्लानिंग (BPlanning) प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए होता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh Bandgavgarh Tiger Reserve में 7 हाथियों की मौत, मच गया हड़कंप