JEE Main 2025 सत्र 1 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि नजदीक, आज ही अप्लाई करें

JEE Main 2025: जेईई मेन 2025 सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 अक्तूबर से शुरू है, जो जल्द ही खत्म होने वाली है. एनटीए 22 नवंबर को जेईई मेन 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
JEE Main 2025 सत्र 1 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि नजदीक
नई दिल्ली:

JEE Main 2025 Session 1 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जेईई मेन 2025 का आयोजन दो सत्र में किया जा रहा है. पहले सत्र की परीक्षा जनवरी में जबकि दूसरे सत्र की परीक्षा अप्रैल 2025 में होनी है. जेईई मेन 2025 सत्र 1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फिलहाल चल रही है, जो जल्द ही बंद हो जाएगी. जेईई मेन 2025 सत्र 1 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर 2024 है. ऐसे में जो छात्र जनवरी सत्र की जेईई मेन 2025 परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें.

JEE Main 2025 Session-1 Online Application: डायरेक्ट लिंक

JEE Main 2025: केवल 12वीं पास होने से बात नहीं बनेगी, जेईई मेन के लिए 12वीं में इतने प्रतिशत मार्क्स हैं जरूरी, नहीं तो... 

जेईई मेन परीक्षा

जेईई मेन 2025 देश में इंजीनियरिंग की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा है. इस परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथे स्ट्रीम के साथ 12वीं की परीक्षा पास कर चुके या इस साल बोर्ड देने वाले स्टूडेंट भाग ले सकते हैं. जेईई मेन परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को देश के टॉप आईआईटी के साथ एनआईटी और ट्रिपल आईटी में प्रवेश मिलता है. आईआईटी में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को जेईई मेन के बाद जेईई एडवांस्ड 2025 देना होगा. 

Advertisement

JEE Main 2025 के क्या दोनों सत्र में भाग लिया जा सकता है या फिर केवल एक में? क्या है यह कंफ्यूजन

Advertisement

22 जनवरी से होगी परीक्षा 

जेईई मेन 2025 सत्र 1 की परीक्षा 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी. वहीं इसका रिजल्ट 12 फरवरी 2025 को घोषित किया जाएगा. जेईई मेन 2025 सत्र 1 रिजल्ट के बाद जेईई मेन 2025 सत्र 2 की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जेईई मेन का दूसरा सत्र अप्रैल में होने जा रहा है. यह परीक्षा 13 भाषाओं-अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी. इस बार एनटीए ने  जेईई मेन 2025 परीक्षा के प्रारूप में बदलाव की घोषणा की है. इस परीक्षा के सेक्शन बी में प्रश्नों का चयन करने का ऑप्शन बंद कर दिया गया है.

Advertisement

CTET 2024 : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 दिसंबर को 136 शहरों में आयोजन 

जेईई परीक्षा लिए कैसे अप्लाई करें | How To Register For JEE Main 2025 Session 1

  • सबसे पहले जेईई मेन 2025 की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर Online Application Form for JEE (Main) – 2025 Session-1 लिंक पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद Link to the Online Registration Form for the JEE (Main) – 2025 Session-1 लिंक पर जाएं. 

  • इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर स्टूडेंट अपनी जानकारी दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद सिस्टम द्वारा जनरेट लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें.

  • अब स्टूडेंट मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड करें.

  • अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें. 

Featured Video Of The Day
One Nation One Election Bill की JPC Priyanka Gandhi? | News Headquarter