JEE Main 2025 परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप, 22 जनवरी से शुरू होगी परीक्षा

JEE Main 2025 city slip:  स्टूडेंट जेईई मेन सिटी इंटिमेशन स्लिप एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई मेन 2025 सत्र 1 एग्जाम सिटी स्लिप जारी करने के लिए स्टूडेंट को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
JEE Main 2025 परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप
नई दिल्ली:

JEE Main 2025 Session 1 city intimation slip: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जेईई मेन 2025 परीक्षा का आयोजन जनवरी में किया जा रहा है. जेईई मेन 2025 का पहला सत्र 22 जनवरी 2025 से शुरू हो रहा है, जिसके लिए एनटीए ने लगभग सारी तैयारी कर ली है. एनटीए जल्द ही जेईई मेन 2025 सत्र 1 के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी करेगा. जिसे स्टूडेंट एनटीए या जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. जेईई मेन 2025 सत्र 1 एग्जाम सिटी स्लिप जारी करने के लिए स्टूडेंट को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. हालांकि एजेंसी ने जेईई सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी करने की तारीख नहीं बताई है.

जेईई एडवांस्ड 2025 और IITs के लिए कट-ऑफ क्या है? पर्सेंटाइल सिस्टम के बारे में जानें

जेईई मेन 2025 सत्र 1 की परीक्षा 22 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी 2025 तक चलेगी. परीक्षा से तीन पहले एजेंसी द्वारा जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. वहीं जेईई मेन सिटी इंटिमेशन स्लिप के पहले जारी होने की उम्मीद है. कारण कि सिटी इंटिमेशन स्लिप से स्टूडेंट को उनके परीक्षा शहर की जानकारी मिलती है. अगर किसी स्टूडेंट का एग्जाम सेंटर उसके शहर में नहीं है तो वह उस जाने के लिए ट्रेन टिकट की बुकिंग या रिजर्वेशन करवा सकता है. हालांकि एनटीए का प्रयास रहता है कि छात्रों को उनके शहर में ही परीक्षा केंद्र आवंटित हो. एनटीए के शेड्यूल के मुताबिक जनवरी के पहले हफ्ते में छात्रों को एग्जाम सिटी के बारे में पता चल जाएगा.

JEE Main 2025 में हुए कई बदलाव, ऑप्शनल क्यूश्चन को हटाने के साथ अब जेईई में No Age Limitation

Advertisement

जेईई मेन का फुल फॉर्म जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन होता है. एनटीए हर साल इस परीक्षा का आयोजन करता है. पिछले दो-तीन साल से यह परीक्षा दो सत्र में हो रही है. पहले सत्र की परीक्षा जनवरी में जबकि दूसरे सत्र की परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाती है. जेईई मेन की परीक्षा सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में होती है. यह परीक्षा कुल 13 भाषाओं-इंग्लिश, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: आठवां वेतन आयोग कितनी बढ़ा सकता है आपकी Salary? | NDTV Xplainer | Fitment Factor
Topics mentioned in this article