JEE Main 2023: जेईई मेन 2023 तारीख का इंतजार छात्र पिछले एक महीने से कर रहे हैं. तमाम मीडिया रिपोर्ट में जेईई मेन 2023 तारीखों के नवंबर तक जारी होने की संभावना जताई जा रही थी. नवंबर खत्म होने में बस एक दिन बचा है. बावजूद इसके जेईई तारीख के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है. वहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2023 नोटिफिकेशन को इस हफ्ते जारी किया जा सकता है. जेईई मेन 2023 तारीखें इस हफ्ते की 2 तारीख यानी 2 दिसंबर 2022 तक जारी हो सकती है. जेईई मेन 2023 का पहला सेशन जनवरी 2023 में होना है. वहीं दूसरा सेशन अप्रैल में आयोजित किया जाएगा. एनटीए अधिकारी के मुताबिक जनवरी सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया दिसंबर 2022 में शुरू होगी.
TSLPRB टीएस पुलिस के फिजिकल टेस्ट भर्ती परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी, Direct Link से डाउनलोड करें
जेईई मेन 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा. आवेदन फॉर्म भरने के साथ ही जेईई के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा. आवेदन प्रक्रिया के पूरी हो जाने के बाद उम्मीदवार जेईई मेन 2023 आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट लें. जेईई मेन 2023 के लिए वे ही आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषय के साथ बारहवीं की परीक्षा पास की है. जेईई मेन में उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को देश के बेहतरीन कॉलेज और संस्थान के विभिन्न इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलता है.
GATE 2023 का शेड्यूल हुआ जारी, परीक्षा दो शिफ्ट में, जानें किस शिफ्ट में होगी कौन सा पेपर
बता दें कि पिछले साल, एनटीए ने दो सत्रों में जेईई मेन का आयोजन किया था. पहला सत्र 20 जून से 29 जून के बीच और दूसरा सत्र 21 जुलाई से 30 जुलाई 2022 तक हुआ था. सत्र एक का रिजल्ट 11 जुलाई को घोषित किया गया था, जबकि सत्र दो का रिजल्ट 8 अगस्त को घोषित किया गया था.