JEE Advanced 2025 scorecard: आईआईटी कानपुर ने जारी किया जेईई एडवांस्ड स्कोरकार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

IIT कानपुर ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा की स्कोरकार्ड डाउनलोड कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दिया था वे आधिकारिक उम्मीदवार पोर्टल jeeadv.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
JEE Advanced 2025 scorecard
नई दिल्ली:

JEE Advanced 2025 Scorecard: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा की स्कोरकार्ड डाउनलोड कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दिया था वे आधिकारिक उम्मीदवार पोर्टल jeeadv.ac.in पर जाकर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके स्कोरकार्ड देख सकते हैं.  स्कोरकार्ड में विषयवार नंबर, 360 में से टोटल नंबर, योग्यता स्थिति और कैटगरी वाइज डिटेल्स जानकारी शामिल है. इस साल, अखिल भारतीय रैंक (AIR) 1 रजित गुप्ता (IIT दिल्ली ज़ोन) ने 332/360 नंबर प्राप्त किए. देवदत्ता माझी शीर्ष महिला स्कोरर रहीं हैं.

JEE Advanced 2025 Scorecard Donwload link

ऐसे डाउनलोड करें  JEE Advanced स्कोरकार्ड 

आधिकारिक पोर्टल पर जाएं, अपना रोल नंबर या पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करके लॉग इन करें. पीडीएफ स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और सेव करें.

जोसा ने भी राउंड 6 अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया है

बुधवार को JoSAA राउंड 6 अलॉटमेंट की घोषणा कर दी गई है. जिन उम्मीदवारों को राउंड 6 में पहली बार सीट आवंटित हुई है, उन्हें 20 जुलाई 2025 (रविवार) शाम 5 बजे तक सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड और जमा करने होंगे और शुल्क का भुगतान करना होगा. 

Advertisement

जेईई एडवांस्ड मार्किंग स्कीम

जेईई एडवांस्ड में अधिकतम कुल अंक 360 अंक होते हैं, जिसमें पेपर 1 और पेपर 2 में 180-180 नंबर होते हैं. हर विषय में मैथ, फिजिक्स और केमेस्ट्री के कुल 120 नंबर होते हैं, जो दोनों पेपरों में बराबर-बराबर विभाजित होते हैं (प्रत्येक विषय के लिए 60 अंक). रैंक के लिए विचार किए जाने हेतु, उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में अर्हक अंकों के साथ-साथ समग्र कुल अंक भी प्राप्त करने होंगे. जेईई मेन साल में दो बार (जनवरी और अप्रैल) ऑनलाइन आयोजित की जाती है.  छात्र किसी एक या दोनों सत्रों में शामिल हो सकते हैं. दोनों में से बेस्ट स्कोर को एडमिशन और जेईई एडवांस्ड के लिए पात्रता के लिए माना जाता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-UGC NET Result 2025: आ गई रिजल्ट की डेट, इस जारी होगा यूजीसी नेट जून का परिणाम

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saiyaara Movie बनाने की Inspiration कहां से आई थी, Director Mohit Suri ने NDTV को बताया | Bollywood