JEE Advanced 2025 का शेड्यूल जारी, 23 अप्रैल से पंजीकरण शुरू, परीक्षा 18 मई से 

JEE Advanced 2025: जेईई मेन के शीर्ष 2.5 लाख उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड के लिए पात्र होते हैं. आईआईटी कानपुर ने इस परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके मुताबिक... 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
JEE Advanced 2025 का शेड्यूल जारी, 23 अप्रैल से पंजीकरण शुरू
नई दिल्ली:

JEE Advanced 2025 Schedule: आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस्ड 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके मुताबिक जेईई एडवांस्ड 2025 की पंजीकरण प्रक्रिया 23 अप्रैल 2025 से शुरू होगी जो 2 मई 2025 तक चलेगी. हालांकि जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा शुल्क का भुगतान 5 मई को शाम 5 बजे तक किया जा सकता है. योग्य उम्मीदवार आईआईटी कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट https://jeeadv.ac.in से जेईई एडवांस्ड 2025 शेड्यूल चेक कर सकते हैं. आपको बता दें कि अगले साल जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT Kanpur) द्वारा किया जा रहा है. जेईई मेन 2025 के टॉप 2.5 लाख उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड के लिए पात्र होते हैं. 

JEE Advanced 2025 एलिजिबिलिटी में फिर बदलाव, 3 अटेम्प्ट के निर्णय को वापस लिया, स्टूडेंट को मिलेंगे सिर्फ 2 अटेम्प्ट

JEE Advanced 2025: कितना देना होगा शुल्क

जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3,200 रुपये देने हैं. वहीं महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 1,600 रुपये देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जाएगा. 

Advertisement

JEE Advanced 2025: परीक्षा डेट

जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा 18 मई को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं. पेपर-I की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर-II की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 11 मई को सुबह 10 बजे से 18 मई को दोपहर 2.30 बजे तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेंगे.

Advertisement

MP Board Exam 2025: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, बदल गया एग्जाम पैटर्न, लॉन्ग आंसर वाले प्रश्नों की संख्या घटी 

Advertisement

JEE Advanced 2025: यहां होगी परीक्षा 

तेलंगाना के छात्र 13 शहरों  - आदिलाबाद, हैदराबाद, करीमनगर, खम्मम, कोडाद, कोठागुडेम, महबूबनगर, नलगोंडा, निज़ामाबाद, सथुपल्ली, सिद्दीपेट, सूर्यापेट और वारंगल में परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

UP Board Model Papers 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए मॉडल पेपर जारी, कक्षा 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट करें डाउनलोड

JEE Advanced 2025: रिजल्ट कब होगा जारी

शेड्यल के मुताबिक आईआईटी कानपुर द्वारा उम्मीदवारों की रेस्पांस शीट 22 मई को वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. हालांकि जेईई एडवांस्ड 2025 प्रोविजनल आंसर-की 26 मई को जारी की जाएगी. उम्मीदवार आंसर-की पर आपत्ति दर्ज 26 और 27 मई को दर्ज कर सकेंगे. इसके आधार पर फाइनल आंसर-की जारी और रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. जेईई एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट 2 जून को जारी किए जाएंगे.

Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025