JMI Training Programme: जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI), नई दिल्ली में कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग 1 जुलाई से 19 जुलाई, 2025 तक ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल)' पर अपने शॉर्ट-टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम (एसटीटीपी) के तीसरे संस्करण का आयोजन करने जा रहा है. यह कोर्स 50 घंटे का हाइब्रिड-मोड कोर्स है जिसका उद्देश्य प्रतिभागियों को एआई और एमएल में थ्योरीटिकल नॉलेज और प्रैक्टिकल स्किल दोनों प्रदान करना है.
प्रैक्टिकल ट्रैनिंग भी दी जाएगी
एसटीटीपी में जेएमआई और आईआईटी, आईआईआईटी और अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों सहित अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञों द्वारा आयोजित लेक्चर और ट्रेनिंग सेशन दोनों शामिल होंगे. उद्योग के पेशेवर भी इसमें योगदान देंगे, जिससे प्रतिभागियों को अकादमिक और व्यावहारिक दोनों दृष्टिकोणों से जानकारी मिलेगी.
20 घंटे के क्लास में मिलेगा ढेर सारा ज्ञान
एसटीटीपी विविध शैक्षणिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों के लिए खुला है, जिसमें डिप्लोमा धारक, स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी विद्वान शामिल हैं, बशर्ते उनके पास गणित का आधार हो. यह समावेशी दृष्टिकोण सुनिश्चित करता है कि प्रतिभागियों का एक व्यापक स्पेक्ट्रम कार्यक्रम से लाभ उठा सके. इस कार्यक्रम में 20 घंटे का थ्योरिटिकल लेक्चर और 30 घंटे का प्रैक्टिकल ट्रेनिंग शामिल हैं. इसे पांच मॉड्यूल में बांटा गया है. ये मॉड्यूल प्रतिभागियों को एआई और एमएल में बेसिक नॉलेज और एडवांस्ड स्किल दोनों से लैस करने के लिए डिजाइन किए गए हैं.
–Introduction to AI & Python Programming Basics
–Applied Data Science with Python
–Machine Learning Algorithms
–Deep Learning for Computer Vision with Keras & TensorFlow
–Deep Learning for Natural Language Processing (NLP) with Keras & TensorFlow