JAC Class 10th, 12th Result 2025 Updates: झारखंड बोर्ड द्वारा झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 2025 जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है. जैक 10वीं, 12वीं का परीक्षा परिणाम मई 2025 के चौथे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं. हालांकि बोर्ड ने अब तक जैक 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 डेट एंड टाइम पर कोई अपडेट जारी नहीं की है. ट्रेंड के हिसाब से जैक रिजल्ट की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी. इसके बाद रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर उपलब्ध होंगे. छात्र लॉग इन क्रेडेंशियल के रूप में अपने रोल नंबर और रोल कोड का उपयोग करके अपना परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे. जैक 10वीं, 12वीं रिजल्ट ऑफलाइन मोड यानी SMS के जरिए भी किया जा सकता है.
झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें | How to Download JAC Class 10th, 12th Board Result 2025?
छात्र सबसे पहले जैक की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं.
होमपेज पर, ‘JAC 10th result 2025' या ‘JAC 12th result 2025' link लिंक पर क्लिक करें.
लॉग इन विंडो में, अपने JAC रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें.
स्क्रीन पर झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 दिखाई देगा.
अपनी रिजल्ट की जांच करें और भविष्य में उपयोग के लिए मार्कशीट डाउनलोड करें.
फरवरी-मार्च में हुई थी परीक्षा
झारखंड बोर्ड द्वारा जैक कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन फरवरी से मार्च तक किया गया था. जैक कक्षा 10वीं की परीक्षा 11 फरवरी से 4 मार्च 2025 तक जबकि जैक कक्षा 12वीं परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी से 4 मार्च 2025 तक किया गया था. परीक्षा सिंगल शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक चली थी. जैक बोर्ड परीक्षा तीन घंटे 15 मिनट तक चली थी.
JAC 10th 12th Result 2025: कुछ दिन और करना पड़ सकता है इंतजार, जानिए कब आएगा झारखंड बोर्ड का रिजल्ट