अमेरिका के वेनेजुएला पर अटैक के बाद अब ट्रंप ने ईरान पर भी सैन्य शक्ति का इस्तेमाल करने की चेतावनी दे दी है. इसी बीच ईरान में इन दिनों सत्ता के खिलाफ विद्रोह भी अपने चरम पर है, सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई की नीतियों के खिलाफ युवा सड़क पर उतरे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके समर्थन में भी लोग प्रोटेस्ट कर रहे हैं. कुल मिलाकर ईरान में हालात इस वक्त काफी नाजुक बने हुए हैं.
वहीं दूसरी तरफ विरोध प्रदर्शन के बीच जो भारतीय छात्र ईरान में रह रहे हैं उन पर भी भारत सरकार अपनी पूरी नजर बनाए हुए है. ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. मोहम्मद मोमिन ने बताया कि बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं. उन्हें ज्यादातर हॉस्टल में या इंडोर रहने के निर्देश दिए गए हैं. आपको बता दें कि ईरान एक ऐसा देश है, जहां तमाम भारतीय हर साल पढ़ाई करने जाते हैं.
ईरान में होती है इन चीजों की पढ़ाई
दरअसल, ईरान की मेडिकल यूनिवर्सिटी मिडिल ईस्ट की सबसे बेस्ट यूनिवर्सिटी मानी जाती है इसलिए यहां काफी भारतीय बच्चे एमबीबीएस, डेंटिस्ट, फार्मेसी, नर्सिंग और हेल्थ केयर से जुड़े कोर्स करने हर साल जाते हैं. मेडिकल के अलावा ईरान में अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज भी हैं जहां इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, रोबॉटिक्स जैसे कई अच्छे कोर्स करवाए जाते हैं.
नाजुक हैं ईरान के हालात
ईरान में लगातार चल रहे विरोध प्रदर्शन में कई लोगों के मारे जाने की भी खबर है. न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की न्यूज एजेंसी का कहना है कि विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या कम से कम 648 तक पहुंच गई है और इसके और बढ़ने की आशंका है.
पहली बार कब हुई थी 26 जनवरी की परेड? इस चीज पर सवार होकर पहुंचे थे राष्ट्रपति