IPU के बीएस पैकेजिंग टेक्नोलॉजी की काउंसलिंग 23 जून को और एमएस पैकेजिंग टेक्नोलॉजी की काउंसलिंग 24 जून को

आईपी यूनिवर्सिटी के बीएस पैकेजिंग टेक्नोलॉजी और  एमएस पैकेजिंग टेक्नोलॉजी (प्रोग्राम कोड 604) की काउंसलिंग  23 जून और 24 जून को आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IPU के बीएस पैकेजिंग टेक्नोलॉजी की काउंसलिंग 23 जून को
नई दिल्ली:

IPU Counselling 2025: आईपी यूनिवर्सिटी के बीएस पैकेजिंग टेक्नोलॉजी और एमएस पैकेजिंग टेक्नोलॉजी की काउंसलिंग प्रक्रिया 23-24 जून को शुरू होगी. आईपी यूनिवर्सिटी के बीएस पैकेजिंग टेक्नोलॉजी (प्रोग्राम कोड 136) और  एमएस पैकेजिंग टेक्नोलॉजी (प्रोग्राम कोड 604) की काउंसलिंग  23 जून और 24 जून को आयोजित की जाएगी. काउंसलिंग ऑफलाइन मोड में यूनिवर्सिटी के द्वारका कैंपस में होगी. जिन उम्मीदवारों ने इन दोनों प्रोग्रामों के लिए आवेदन किया है, वे काउंसलिंग के बारे में विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं. 

Maharashtra SSC, HSC सप्लीमेंट्री हॉल टिकट 2025 जारी, डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें

डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और सीटों का आवंटन

काउंसलिंग वाले दिन ही इन दोनों प्रोग्राम के लिए आयोजित सीईटी के सभी उत्तीर्ण उम्मीदवारों के दाखिले से संबद्ध दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा. काउंसलिंग के दिन उम्मीदवारों को चार पासपोर्ट आकार के फोटो, सीईटी रैंक कार्ड, सीईटी एडमिट कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, इत्यादि लेकर जाना होगा. दस्तावेज सत्यापन के बाद सीईटी के रैंक एवं श्रेणी के अनुसार सीटों का आवंटन किया जाएगा. 

काउंसलिंग फीस

आईपी के बीएस पैकेजिंग टेक्नोलॉजी और एमएस पैकेजिंग टेक्नोलॉजी दोनों प्रोग्राम के लिए उम्मीदवारों को यूनिवर्सिटी कुलसचिव के नाम से निर्गत 96,000 रुपये का बैंक ड्राफ्ट देना होगा. 

Work Visa देने वाले टॉप 5 देश, यूनाइटेड किंगडम नंबर वन पे, 2 साल रहने की अनुमति

60-60 सीटें हैं

बीएस पैकेजिंग टेक्नोलॉजी और एमएस पैकेजिंग टेक्नोलॉजी प्रोग्रामों के लिए यूनिवर्सिटी से संबद्ध इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ पैकेजिंग में उपलब्ध है. दोनों प्रोग्राम के लिए कुल सीटें 60-60 हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Nitish Kumar का Tejashwi Yadav पर 'परिवार' वाला वार | Bihar Politics | NDA
Topics mentioned in this article