IPU Admission 2025: इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में बीटेक, लॉ समेत एक दर्जन प्रोग्राम के लिए विकल्प चयन आज से शुरू

IPU Admission 2025: आईपीयू में आज, 18 जून से बीटेक, लॉ, बीबीए, इंटीग्रेटेड बीबीए-एमबीए, बीसीए समेत तकरीबन एक दर्जन प्रोग्रामों के लिए विकल्प चयन की प्रक्रिया शुरू हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPU Admission 2025: इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में बीटेक, लॉ समेत एक दर्जन प्रोग्राम के लिए विकल्प चयन 18 जून से 
नई दिल्ली:

IPU Admission 2025: राजधानी दिल्ली की जानी-मानी यूनिवर्सिटी यूपीयू यानी गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में बैचलर सहित पीजी कोर्सों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू है. लेटेस्ट अपडेट है कि आईपीयू में आज, 18 जून ने बीटेक, लॉ, बीबीएस समेत तकरीबन एक दर्जन प्रोग्रामों के लिए विकल्प चयन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. जिन छात्रों ने इन कोर्सों के लिए आवेदन किया है, वे आईपी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in पर इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आज, जल्दी करें

इन कोर्सों में विकल्प चयन आज से

आईपी यूनिवर्सिटी के बीटेक, लॉ, बीबीए, इंटीग्रेटेड बीबीए-एमबीए, बीसीए, बी. कॉम(ऑनर्स), बीएड(स्पेशल एजुकेशन), लेटरल एंट्री टू बीटेक (डिप्लोमा धारकों के लिए), बी. एड, बीए(इकोनॉमिक्स), बीएजे एमसी, बीए(इंग्लिश) और पारा-मेडिकल प्रोग्राम. इन प्रोग्राम में दाखिले के लिए छात्रों को सीट आवंटन के लिए विकल्प चयन की प्रक्रिया से गुजरना अनिवार्य है.

23 जून तक मौका

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में बीटेक और लॉ प्रोग्राम में दाखिले के लिए  जिन उम्मीदवारों ने 2500 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा कर रखे हैं वे इस प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित ऑनलाइन काउंसलिंग के प्रथम चरण के लिए ऑनलाइन विकल्प चयन कर सकते हैं. वहीं जिन्होंने अभी तक इन दोनों प्रोग्राम में दाखिले के लिए आवेदन नहीं किया है वे भी 2500 रुपये ऑनलाइन जमा कर 23 जून तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि छात्र 23 जून तक इन सभी प्रोग्राम के लिए भरे हुए फॉर्म में रीजन, कैटेगरी, रैंक इत्यादि से संबंधित संशोधन किए जा सकते हैं. 

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आज, जल्दी करें

एमएड स्पेशल एजुकेशन प्रोग्राम की काउंसलिंग 20 जून को 

आईपी यूनिवर्सिटी के एमएड स्पेशल एजुकेशन प्रोग्राम (कोड 612) की काउंसलिंग 20 जून को आयोजित की जाएगी. काउंसलिंग ऑफलाइन मोड में द्वारका कैंपस में होगी. सीईटी के सभी उत्तीर्ण छात्रों के एडमिशन के लिए डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा.  सीईटी के रैंक के अनुसार सीटों का आवंटन किया जाएगा. छात्रों को आईपीयू यूनिवर्सिटी कुलसचिव के नाम से निर्गत 96,000 रुपये का बैंक ड्राफ्ट भी काउंसलिंग के दिन लाना होगा. साथ ही में चार पासपोर्ट आकार के फोटो, सीईटी रैंक कार्ड, सीईटी एडमिट कार्ड,जन्म प्रमाण पत्र आदि भी. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Rain: पटरियों पर पानी, यात्रा में परेशानी..Thane में भारी बारिश से बिगड़े हालात | Mumbai
Topics mentioned in this article