IP University Admission: आईपी यूनिवर्सिटी में एमटेक करने का मौका, GATE उत्तीर्ण और बिना गेट वाले करें अप्लाई 

IP University Admission: आईपी यूनिवर्सिटी ने एमटेक प्रोग्रामों में दाखिले के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इसके लिए गेट पास और बिना गेट वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IP University Admission: आईपी यूनिवर्सिटी में एमटेक करने का मौका, GATE उत्तीर्ण और बिना गेट वाले करें अप्लाई
नई दिल्ली:

IP University MTech Admission 2025: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (IP University) ने जनवरी 2025 सत्र के लिए एमटेक प्रोग्राम में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो भी स्टूडेंट इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से एमटेक की पढ़ाई करना चाहते हैं, वे आईपी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट https://ipu.ac.in के माध्यम से इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन मोड में होगी. हालांकि यूनिवर्सिटी ने अभी तक आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं की है. आईपी यूनिवर्सिटी में एमटेक एडमिशन 2025 के लिए ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया 6 जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगी जो 20 जनवरी 2025 तक चलेगी.

CUET PG 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, सभी श्रेणियों के रजिस्ट्रेशन फीस में 200 रुपये की वृद्धि, जानें कब होगी परीक्षा

इनमें कर सकते हैं एमटेक

आईपी यूनिवर्सिटी से स्टूडेंट सीएसई, आईटी, ईसीई, रोबोटिक्स एवं ऑटमेशन, केमिकल एंजिनीरिंग, बायोटेक्नॉलोजी, फ़ूड प्रॉसेसिंग टेक्नॉलोजी में एमटेक कर सकते हैं. 

Advertisement

बिना गेट वाले भी कर सकते हैं अप्लाई 

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के दोनों कैम्पस में यह प्रोग्राम उपलब्ध है. गेट परीक्षा पास करने वाले और बिना गेट वाले दोनों ही उम्मीदवार आईपी यूनिवर्सिटी से एमटेक के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि बिना गेट वाले उम्मीदवारों को आईपी की प्रवेश परीक्षा में भाग लेना होगा. 

Advertisement

Delhi Nursery Admission 2025-26: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज, फर्स्ट लिस्ट 17 जनवरी को

Advertisement

कब होगी प्रवेश परीक्षा

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी एमटेक प्रोग्राम में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 25 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. वहीं एमटेक का सत्र 10 फरवरी 2025 से शुरू हो जाएगा. 

Advertisement

JEE Main 2025 सत्र 1 परीक्षा का नया शेड्यूल जारी, अब 31 जनवरी को नहीं होगा कोई पेपर, सिटी इंटिमेशन स्लिप जल्द

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कब होगा टीम इंडिया का एलान?