IP University MTech Admission 2025: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (IP University) ने जनवरी 2025 सत्र के लिए एमटेक प्रोग्राम में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो भी स्टूडेंट इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से एमटेक की पढ़ाई करना चाहते हैं, वे आईपी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट https://ipu.ac.in के माध्यम से इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन मोड में होगी. हालांकि यूनिवर्सिटी ने अभी तक आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं की है. आईपी यूनिवर्सिटी में एमटेक एडमिशन 2025 के लिए ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया 6 जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगी जो 20 जनवरी 2025 तक चलेगी.
इनमें कर सकते हैं एमटेक
आईपी यूनिवर्सिटी से स्टूडेंट सीएसई, आईटी, ईसीई, रोबोटिक्स एवं ऑटमेशन, केमिकल एंजिनीरिंग, बायोटेक्नॉलोजी, फ़ूड प्रॉसेसिंग टेक्नॉलोजी में एमटेक कर सकते हैं.
बिना गेट वाले भी कर सकते हैं अप्लाई
इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के दोनों कैम्पस में यह प्रोग्राम उपलब्ध है. गेट परीक्षा पास करने वाले और बिना गेट वाले दोनों ही उम्मीदवार आईपी यूनिवर्सिटी से एमटेक के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि बिना गेट वाले उम्मीदवारों को आईपी की प्रवेश परीक्षा में भाग लेना होगा.
कब होगी प्रवेश परीक्षा
इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी एमटेक प्रोग्राम में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 25 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. वहीं एमटेक का सत्र 10 फरवरी 2025 से शुरू हो जाएगा.