International Student's Day 2022: आज इंटरनेशनल स्टूडेंट्स डे है, जानिए इस दिन के पीछे की कहानी और महत्व को 

International Students’ Day 2022: चेकोस्लोवाकिया की राजधानी प्राग में 17 नवंबर 1939 को नाजी सैनिकों ने 1200 छात्रों को गिरफ्तार किया था. उन्हीं बहादुर छात्रों की याद में 17 नवंबर को पूरी दुनिया में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स डे के रूप में मनाया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
International Student's Day 2022: आज इंटरनेशनल स्टूडेंट्स डे है.
नई दिल्ली:

International Student's Day 2022: पूरी दुनिया में हर साल, 17 नवंबर को इंटरनेशनल स्टूडेंट्स डे रूप में मनाया जाता है. यह दिन पूरी दुनिया के छात्रों के लिए बहुत खास होता है, कारण कि छात्र ही देश का भविष्य होते हैं. ये ही बड़े होकर देश की दशा और दिशा को बदल सकते हैं. इस दिन को मनाने का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दुनिया भर के छात्रों की पहुंच शिक्षा तक हो. क्या आप इस दिन के पीछे की कहानी जानते हैं. जानते हैं आखिर क्यों मनाया जाता है इंटरनेशनल स्टूडेंट्स डे. आइए जानते हैं इस दिन की कहानी और इसके महत्व के बारे में -

CBSE Date Sheet 2023: छात्र गूगल पर पूछ रहे सवाल, कब आएगी 10वीं, 12वीं एग्जाम की डेटशीट ?

इंटरनेशनल स्टूडेंट्स डे (International Students' Day) की कहानी चेकोस्लोवाकिया की राजधानी प्राग से जुड़ी हुई है. 1939 में चेकोस्लोवाकिया के कुछ जगहों पर नाजियों का राज था. इसका विरोध प्राग के छात्रों और शिक्षकों ने किया था. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान नाजियों ने छात्रों पर गोलियां बरसाईं, जिसमें एक छात्र की मौत हो गई थी. इसके बाद छात्रों ने विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया. 17 नवंबर 1939 को नाजी सैनिकों ने 1200 छात्रों को गिरफ्तार किया, जिनमें नौ छात्रों को फांसी दे दी गई और बाकी को यातना शिविरों में भेज दिया गया. इसके बाद प्राग में शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया था. 

HP Board Exam 2023: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किया वार्षिक परीक्षा का टाइमटेबल, परीक्षा 28 नवंबर से शुरू

17 नवंबर 1939 को हुई इस घटना के दो साल बाद लंदन में हुई इंटरनेशनल कांफ्रेंस में इस दिन को इंटरनेशनल स्टूडेंट्स डे (International Students' Day 2022) के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था. प्राग में शहीद हुई छात्रों की याद में 17 नवंबर को इंटरनेशनल स्टूडेंट्स डे के रूप में मनाया जाता है. 

IGNOU TEE December 2022: लेट फीस के साथ टीईई दिसंबर के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

Advertisement

दुनियाभर में इस दिन छात्रों के लिए खास कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस दिन छात्रों के अधिकार पर बात की जाती है, उन्हे अवेयर किया जाता है. देश-विदेश के तमाम संगठन इस दिन कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं. 

Featured Video Of The Day
Khabron Ki Khabron FULL Episode: Sambhal Violence Report | Bihar BJP Protests | SIR Controversy