IIT JAM 2025 एडमिट कार्ड जारी, 2 फरवरी को होगी परीक्षा, 22 आईआईटी में मिलेगा दाखिला

IIT JAM 2025 Admit Card: इस साल जैम परीक्षा का आयोजन आईआईटी दिल्ली द्वारा किया जा रहा है. यह परीक्षा सात पेपरों के लिए देशभर के 100 परीक्षा केंद्रों पर 2 फरवरी को आयोजित की जाएगी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IIT JAM 2025 एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

IIT JAM 2025 Admit Card Released: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IIT, Delhi) ने आईआईटी जैम एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने आईआईटी ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM 2025) के लिए अप्लाई किया है, वे जैम 2025 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउलोड कर सकते हैं. आईआईटी जैम 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को इनरॉलमेंट नंबर और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा. जैम परीक्षा का आयोजन देश के 22 आईआईटी और अन्य प्रतिभागी संस्थानों में मास्टर ऑफ साइंस (MSc) और एमएससी-पीएचडी (MSc-PhD) कंबाइंड कोर्सों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है.

क्या GATE 2025 परीक्षा में निगेटिव मार्किंग है? गेट परीक्षा की मार्किंग स्कीम क्या है? समझें

जैम परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी 2025 को किया जाएगा. यह परीक्षा देशभर के 100 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.  जैम 2025 परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में सात पेपरों के लिए होगी. इस परीक्षा में तीन प्रकार के ऑब्जेक्टिव प्रश्न शामिल होंगे- मल्टीपल चॉइस क्यूश्चन (MCQ), मल्टीपल सिलेक्ट क्यूश्चन (MSQ), और न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) प्रश्न.  

GATE 2025 एडमिट कार्ड जारी, 30 पेपरों के लिए गेट परीक्षा 1 फरवरी से शुरू, एग्जाम पैटर्न डिटेल में

आईआईटी जैम 2025 परीक्षा के नतीजे 16 मार्च 2025 को घोषित किए जाएंगे. जैम 2025 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए आईआईटी में लगभग 3,000 सीटों पर प्रवेश पाने के लिए एलिजिबिल होंगे. इसके लिए कैंडिडेट्स को किसी अतिरिक्त मूल्यांकन प्रक्रिया की आवश्यकता नहीं होगी.

Advertisement

Punjab Board Exam 2025: पंजाब बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, पीएसईबी 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 27 जनवरी से शुरू 

आईआईटी जेएएम के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download IIT JAM  Admit Cards 

  • आईआईटी जैम की आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाएं.

  • होम पेज पर, आईआईटी जेएएम एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.

  • नए पेज पर, लॉगिन करने के लिए अपनी क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • ऐसा करने पर एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  • अब एडमिट कार्ड की जांच करें. 

  • अंत में एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: चुनाव से पहले CM House को लेकर क्यों मचा है सियासी बवाल ? | Muqabala
Topics mentioned in this article