IGNOU re-registration 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जनवरी 2023 सत्र के लिए इग्नू के री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इग्नू 2023 के री-रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट - onlinerr.ignou.ac.in पर जा सकते हैं. इग्नू जुलाई 2023 की री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया केवल उन छात्रों के लिए है जो पहले से ही किसी भी बैचलर और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले चुके हैं. इग्नू में फ्रेश एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को अलग से आवेदन करना होगा. री-रजिस्ट्रेशन फॉर्म को जमा करने के लिए उम्मीदवार पोर्टल पर साइन इन करके अपने आवेदन की स्थिति की जांच सकते हैं.
IGNOU re-registration 2022 के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
वहीं इग्नू जुलाई 2022 सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया आज बंद कर देगा. इग्नू ऑनलाइन और ओडीएल दोनों मोड में बैचलर और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में नए प्रवेश के लिए पंजीकरण बंद कर देगा. ऐसे में जो उम्मीदवार जुलाई सत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. सर्टिफिकेट और सेमेस्टर बेस्ड प्रोग्राम के लिए इग्नू 2022 के फ्रेश एडमिशन पहले ही बंद कर चुका है.
CBSE Board Exam: सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट पर लेटेस्ट अपडेट, टाइमटेबल अगले हफ्ते
IGNOU January 2023 re-registration: ऐसे करें आवेदन
1.इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट- onlinerr.ignou.ac.in पर जाएं.
2.होमपेज पर, नामांकन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉग इन करें.
3.अब, उस प्रोग्राम का चयन करें जिसके लिए आपने आवेदन किया है.
4. पाठ्यक्रम का चयन करें और 'सबमिट' बटन दबाएं.
5.री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पुन: पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें.
JEE Main 2023: एनटीए कब जारी करेगा जेईई मेन की तारीख? जानिए जेईई की लेटेस्ट अपडेट