ICSE Datesheet 2023: आईसीएसई क्लास 10वीं डेटशीट पर आया नया अपडेट, टाइमटेबल cisce.org से डाउनलोड करें

ICSE Class 10th Datesheet 2023: अगले साल काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org से अपना टाइमटेबल चेक कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ICSE Datesheet 2023: आईसीएसई क्लास 10वीं डेटशीट पर आया नया अपडेट, टाइमटेबल cisce.org से डाउनलोड करें
नई दिल्ली:

ICSE Class 10th Datesheet 2023 Latest Update: राज्य शिक्षा बोर्डों ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी करनी शुरू कर दी है. वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने अब तक बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल और टाइमटेबल जारी नहीं किया है. लेटेस्ट अपेडट के मुताबिक CISCE इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) यानी क्लास 10वीं डेटशीट 2023 को जल्द ही जारी करेगा. आईसीएसई कक्षा 10वीं की डेटशीट (ICSE class 10 timetable) ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जारी होगी, यहां से छात्र चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.  

GATE 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो एक्टिव, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन फॉर्म में बदलाव 

खबरों की मानें तो आईसीएसई कक्षा 10वीं की डेटशीट इसी महीने जारी होगी. हालांकि सीआईएससीई ने अब तक आधिकारिक तौर पर कक्षा 10वीं की डेटशीट जारी होने की तिथि और समय की घोषणा नहीं की है. संभावना है कि CISCE साल 2023 में फरवरी या मार्च महीने में बोर्ड परीक्षा का आयोजन करेगा. आईसीएसई की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं मार्च 2023 में आयोजित हो सकती हैं. इससे पहले सीआईएससीई ने घोषणा की थी कि 2023 में कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं साल में केवल एक बार आयोजित की जाएंगी. 

Advertisement

CSEET 2022: कंपनी सेक्रेटरी परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट आज, टेस्ट से पहले डाउनलोड करें एग्जाम ब्राउजर 

Advertisement

आईसीएसई कक्षा 10वीं सैंपल पेपर 

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन कक्षा 10वीं की परीक्षा और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12वीं की परीक्षा 2023 के सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं.

Advertisement

ICSE Class 10th Datesheet 2023: डेटशीट ऐसे करें चेक

1.काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं.

2.होमपेज पर, उस लिंक को देखें जिस पर लिखा हो, "आईसीएसई कक्षा 10वीं की डेटशीट 2023 डाउनलोड करें."

3.स्क्रीन पर एक नया पीडीएफ दिखाई देगा.

4.ICSE कक्षा 10वीं की डेटशीट 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगी.

5.अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट लें.

COMEDK UGET 2022 राउंड 3 का शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया इस तारीख से शुरू 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Bangladeshi Infiltration in Delhi: Delhi में बांग्लादेशी घुसपैठियों के मामले में एक्शन
Topics mentioned in this article