CMA Foundation June 2025 Result: सीएमए फाउंडेशन जून का रिजल्ट जारी, रिया पोद्दार ने किया टॉप

CMA Foundation June 2025 Result Declared: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने आज 8 जुलाई को कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA) फाउंडेशन जून सत्र के नतीजे घोषित कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

CMA Foundation June 2025 Result: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने आज 8 जुलाई को कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA) फाउंडेशन जून सत्र के नतीजे घोषित कर दिए हैं. रिजल्ट के साथ-साथ टॉपरों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. रिया पोद्दार ने CMA फाउंडेशन रिजल्ट 2025 में टॉप रैंक हासिल किया है. जून सत्र की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icmai.in के माध्यम से CMA फाउंडेशन 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

सीएमए फाउंडेशन रिजल्ट टॉपर लिस्ट

संस्थान ने 2022 सिलेबस के तहत फाउंडेशन कोर्स के लिए CMA जून 2025 मेरिट लिस्ट जारी की है. मेरिट लिस्ट के अनुसार, सूरत के अक्षत अग्रवाल ने दूसरा स्थान हासिल किया है. विशाखापत्तनम के मोहित दास और ब्यावर की भव्या अग्रवाल ने तीसरा स्थान हासिल किया है. ICMAI CMA फाउंडेशन जून 2025 परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करनी होगी. CMA फाउंडेशन 2025 परिणाम में उम्मीदवार का नाम, पंजीकरण संख्या और रोल नंबर जैसे प्रमुख विवरण शामिल होंगे.

CMA Foundation June 2025 Result Direct link 

सीएमए फाउंडेशन में पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर

इसमें उस सिलेबस का भी उल्लेख होगा जिसके तहत परीक्षा दी गई थी, परीक्षा में पेपर-वाइज नंबर और दोनों ग्रुपों में प्राप्त टोटल नंबर. CMA फाउंडेशन परीक्षा एडमिशन लेवल का चरण है, जो उन छात्रों के लिए आयोजित किया जाता है जिन्होंने कक्षा 12 या समकक्ष योग्यता पूरी कर ली है. CMA फाउंडेशन जून 2025 परीक्षा को पास करने के लिए, उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में कम से कम 40 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने होंगे और एक ग्रुप में सभी विषयों में कुल मिलाकर 50 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने होंगे.

Advertisement

CMA Foundation June 2025 Result:  ऐसे करें सीएमए रिजल्ट चेक

  • ICMAI की आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाएं.
  • होम पेज पर, CMA फाउंडेशन जून 2025 रिजल्ट लिंक देखें.
  • अपना पहचान नंबर दर्ज करें और ‘परिणाम देखें' बटन पर क्लिक करें.
  • CMA फाउंडेशन जून 2025 का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें.

संस्थान 11 अगस्त को जून सत्र के लिए सीएमए इंटर, फाइनल परिणाम 2025 की घोषणा करेगा। सीएमए फाउंडेशन जून 2025 परीक्षा 15 दिसंबर, 2024 को आयोजित की गई थी, जबकि सीएमए इंटरमीडिएट और सीएमए फाइनल परीक्षाएं 11 से 18 जून, 2025 तक हुई थीं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Elon Musk School: एलन मस्क के स्कूल में 1 घंटे की फीस लाखों में, यहां नहीं होती फिजिकल क्लासेस

Advertisement
Featured Video Of The Day
Patna में Khemka Murder Case के बाद Law And Order के सवाल पर NDA के घटक दल आमने सामने | Bihar