ICAR AIEEA 2022: आंसर-की जारी, 23 सितंबर तक चैलेंज करने का मौका

ICAR AIEEA 2022: आईसीएआर एआईईईए यूजी आंसर-की जारी कर दिया है. आंसर-की को उम्मीदवार 23 सितंबर 2022 तक चैलेंज कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ICAR AIEEA 2022: आंसर-की जारी, 23 सितंबर तक चैलेंज करने का मौका
नई दिल्ली:

ICAR AIEEA 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आईसीएआर एआईईईए यूजी आंसर-की (ICAR AIEEA UG answer key 2022) आधिकारिक वेबसाइट  icar.nta.nic.in पर जारी कर दिया है. आईसीएआर एआईईईए की प्रवेश परीक्षा दे चुके छात्र आईसीएआर आंसर-की को एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से वेबसाइट से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. आईसीएआर एआईईईए आंसर-की के साथ-साथ रिस्पांस शीट का उपयोग करके अपने आंसर को क्रॉस चेक करने के साथ ही स्कोर का अंदाजा लगा सकते हैं. 

MHT CET 2022 Counselling के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल और लास्ट डेट जानें

आंसर-की को चैलेंज करें

यदि उम्मीदवारों को आईसीएआर एआईईईए आंसर-की 2022 में दिए गए उत्तरों के साथ कोई विसंगतियां लगती हैं, तो वह उसे चुनौती भी दे सकते हैं. आंसर-की को उम्मीदवार 23 सितंबर 2022 तक चुनौती दे सकते हैं. आंसर-की को चैलेंज करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 200 रुपये का शुल्क का भुगतान करना होगा. 

आंसर-की पर दर्ज सभी आपत्ति को दूर करने के बाद ही आईसीएआर एआईईईए का फाइनल आंसर-की जारी किया जाएगा. फाइनल आंसर-की के आधार पर आईसीएआर एआईईईए का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. 

DUET 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, डीयू के पीजी और पीएचडी कोर्सों में प्रवेश के लिए एंट्रेंस परीक्षा इस तारीख से शुरू

ICAR AIEEA answer key 2022: ऐसे चेक करें आंसर-की

1.एनटीए आईसीएआर की आधिकारिक वेबसाइट (icar.nta.ac.in) पर जाएं.

2.होमपेज पर "एआईईईए -यूजी 2022 की आंसर-की डिसप्ले" टैब चुनें.

3.स्क्रीन पर एक लॉगिन विंडो दिखाई देगी.

4.आवेदन संख्या और जन्म तिथि जोड़ें.

5.सुरक्षा पिन दर्ज करें और "साइन इन" टैब पर क्लिक करें.

6.आईसीएआर एआईईईए की उत्तर कुंजी एक पीडीएफ के रूप में प्रदर्शित होगी. 

GATE 2023 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख नजदीक, अप्लाई की सोच रहे हैं तो पहले एलिजिबिलिटी और सिलेबस देखिए

Advertisement

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : नफरती डिबेट को लेकर चैनलों को कब तक पड़ती रहेगी डांट

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया