ICAI CA Final Result 2024: आईसीएआई सीए फाइनल परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर के अंतिम हफ्ते में घोषित किया जाएगा. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा 26 दिसंबर को आईसीएआई सीए फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगी. आईसीएआई सीए रिजल्ट 26 दिसंबर की शाम तक घोषित किया जाएगा. इसकी जानकारी सीसीएम धीरज खंडेलवाल ने अपने एक्स हैंडल पर दी. धीरज खंडेलवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “आईसीएआई अंतिम परिणाम दिसंबर के अंतिम सप्ताह में आने की उम्मीद है और परिणाम की संभावित तिथि 26 दिसंबर की शाम हो सकती है.”
जारी होने पर उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइटों icai.org और icai.nic.in पर अपने रिजल्ट को चेक कर सकेंगे. आईसीएआई सीए फाइनल रिजल्ट 2024 की जांच के लिए उम्मीदवारों को अपना विवरण जैसे आवेदन संख्या और रोल नंबर दर्ज करना होगा. आईसीएआई सीए परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए स्टूडेंट को प्रत्येक सेक्शन में 40 प्रतिशत और कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है.
नवंबर में हुई थी परीक्षा
सीएआई सीए नवंबर 2024 परीक्षा ग्रुप 1 के लिए 3, 5 और 7 नवंबर को आयोजित की गई थी, जबकि ग्रुप 2 के लिए यह 9, 11, 13 और 14 नवंबर को आयोजित की गई थी.
सीए फाइनल रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें (How to download ICAI CA Foundation November Result 2024)
सबसे पहले उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर सीए फाउंडेशन कोर्स के परिणाम देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
अपना लॉगिन क्रेडेंशियल (रोल नंबर और आवेदन संख्या) दर्ज करें.
ऐसा करने पर सीए फाउंडेशन के परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे.
भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट डाउनलोड करके रखें.