HPBOSE 10, 12 Date Sheet 2023: एचपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं मार्च से, बोर्ड परीक्षा का टाइमटेबल जारी

HPBOSE Term 2 Date Sheet 2023: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन ने HPBOSE टर्म 2 परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. बोर्ड ने 10वीं, 12वीं और कक्षा 8वीं की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी की है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
HPBOSE 10, 12 Date Sheet 2023: एचपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं मार्च से
नई दिल्ली:

HPBOSE Term 2 Date Sheet 2023: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन ने HPBOSE टर्म 2 परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं के साथ कक्षा 8वीं की वार्षिक परीक्षा देने वाले छात्र एचपी बोर्ड कक्षा 8वीं, 10वीं और कक्षा 12वीं टाइमटेबल बोर्ड (HP Board Class 8th, 10th and Class 12th Timetable) की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. छात्र इस बात का ध्यान रखें कि ये संभावित डेटशीट है और बोर्ड परीक्षा तिथियों में बदलाव कर सकता है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड (Himachal Pradesh Board) ने संभावित टाइमटेबल रेगुलर छात्रों के साथ-साथ एसओएस छात्रों (SOS students) के लिए जारी किया है.

AAI Recruitment 2023: जूनियर एग्जिक्यूटिव के 272 पद, 12 लाख रुपये होगी CTC 

एचपी बोर्ड की कक्षा 8वीं की वार्षिक परीक्षाएं 11 मार्च से आयोजित की जाएंगी, जो 24 मार्च 2023 तक चलेंगी. कक्षा 8वीं की वार्षिक परीक्षा केवल एक शिफ्ट में होगी. यह परीक्षा दोपहर 1:45 बजे शुरू होगी जो शाम 5 बजे तक चलेगी. 

Advertisement

IBPS PO Mains Result: पीओ भर्ती मुख्य परीक्षा का रिजल्ट ibpsonline.ibps.in पर जारी, नवंबर में हुई थी परीक्षा

Advertisement

हिमाचल प्रदेश बोर्ड की कक्षा 10वीं की टर्म 2 बोर्ड परीक्षा 11 मार्च 2023 से आयोजित की जाएगी. बोर्ड परीक्षा 11 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च 2023 तक चलेगी. 

Advertisement

वहीं कक्षा 12वीं की टर्म 2 परीक्षा राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 10 मार्च 2023 से शुरू की जाएगी. बारहवीं की परीक्षा 31 मार्च 2023 तक चलेगी. 

Advertisement

NEET PG 2023: एनबीई ने जारी किया नोटिस, नीट पीजी के लिए करना होगा थोड़ा और इंतजार

HPBOSE Term 2 Date Sheet 2023: ऐसे डाउनलोड करें

1.हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - hpbose.org पर जाएं.

2.होमपेज पर मेनू से परीक्षा पर जाएं और डेट शीट पर क्लिक करें.

3.अब, HPBOSE कक्षा 8वीं, 10वीं या 12वीं परीक्षा शेड्यूल के लिंक पर क्लिक करें.

4.अपनी परीक्षा तिथियों की जांच करें.

5.बोर्ड परीक्षा की डेट शीट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
Arrest Warrant Against Netanyahu: ICC के गिरफ्तारी वारंट विश्व के बड़े देखों का क्या रुख ?