Gauhati High Court Vacancy 2025: गुवाहाटी हाइकोर्ट ने जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके तहत जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट पर भर्ती की जा रही है. अगर आप इस सरकारी नौकरी को पाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है, आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई 2025 से शुरू होगी और आवेदन करने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2025 तय की गई है. एप्लीकेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट 5 अगस्त 2025 तय की गई है. एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन भरे जा रहे हैं, उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ghconline.gov.in पर जाना होगा. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 367 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी.
Gauhati High Court Bharti 2025: कौन कर सकता है अप्लाई
जो उम्मीदवार इस पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया होना चाहिए. उम्मीदवारों के पास तीन महीने का कंप्यूटर नॉलेज सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके साथ ही असम राज्य की राजभाषा (असमिया) का ज्ञान होना चाहिए. साथ ही असम राज्य के लिए वैलिड रोजगार कार्यालय रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए.
आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. उम्मीदवारों की आयु की गणना 31 जुलाई 2025 को आधार बनाकर की जाएगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें. नोटिस का लिंक नीचे दिया गया है.
Gauhati High Court Bharti 2025 Bharti Notification