GATE 2025: आज है लेट फीस के साथ गेट परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख, रात 11:59 बजे तक मौका

GATE 2025 Exam: गेट 2025 परीक्षा के लिए लेट फीस के साथ ऑनलाइन आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. जिन छात्रों ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे gate2025.iitr.ac.in पर अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं. एक स्टूडेंट अधिकतम दो टेस्ट पेपरों के लिए आवेदन कर सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
GATE 2025: गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज
नई दिल्ली:

GATE 2025 Registration With Late Fee Today: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज, 7 अक्टूबर तक बंद हो जाएगी. जिन छात्रों ने अभी तक गेट 2025 परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे 7 अक्टूबर को रात 11:59 बजे तक gate2025.iitr.ac.in पर लेट फीस के साथ अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं. एक अभ्यर्थी अधिकतम दो टेस्ट पेपरों के लिए आवेदन कर सकता है. आगामी वर्ष की गेट परीक्षा का आयोजन आईआईटी रूड़की द्वारा किया जा रहा है. गेट परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा सभी दिनों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पेपरवाइज शेड्यूल और एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे. बता दें कि गेट 2025 के लिए रेगुलर एप्लिकेशन विंडो 3 अक्टूबर को बंद हो गई थी.

NTA Exam Calendar 2025: साल 2025 के लिए एनटीए का कैलेंडर, JEE, NEET, CUET सहित अन्य परीक्षाओं की डेट पर लेटेस्ट अपडेट

गेट 2025 लेट फीस 

गेट 2025 विस्तारित अवधि के दौरान अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,400 रुपये है. वहीं अन्य सभी के लिए शुल्क 2,300 रुपये है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. 

Advertisement

UGC NET Result 2024: नेट परीक्षा का परिणाम आज हो सकता है घोषित, कितना जाएगा इस बार का Cut Off

Advertisement

गेट 2025 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स 

गेट 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने के दौरान उम्मीदवारों को कई तरह की डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. इन डॉक्यूमेंट्स में उम्मीदवार की हाई क्वालिटी इमेज, उम्मीदवार की हाई क्वालिटी इमेज, पीडीएफ प्रारूप में श्रेणी (एससी/एसटी) प्रमाण पत्र की स्कैन की गई प्रति, पीडीएफ प्रारूप में पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र की स्कैन की गई प्रति, पीडीएफ प्रारूप में डिस्लेक्सिया प्रमाण पत्र की स्कैन की गई प्रति और वैध फोटो पहचान पत्र (पासपोर्ट/पैन कार्ड/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस) की स्कैन की गई प्रति प्रति आदि. 

Advertisement

IGNOU July Admission 2024: इग्नू ओडीएल और ऑनलाइन कोर्सों के लिए आवेदन करनी की अंतिम तिथि आज, डायरेक्ट लिंक देखें

गेट 2025 के लिए कैसे आवेदन करें | How to apply for GATE 2025

  • गेट 2025 की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद खुद को पंजीकृत करें.

  • पंजीकृत क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें.

  • फिर गेट 2025 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें.

  • मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

  • अंक में आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें. 

Featured Video Of The Day
Donald Trump की Oath के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री Marco Rubio से मिले S Jaishankar | America | QUAD