GATE 2023: गेट यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन फरवरी में होना है. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज जारी होने वाले थे. ताजा खबरों के मुताबिक गेट एडमिट कार्ड (GATE admit card) आज जारी नहीं किया जाएगा. ऑथोरिटी ने गेट 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड तिथि को स्थगित कर दिया है. अब गेट परीक्षा (GATE exam) के लिए एडमिट कार्ड 9 जनवरी 2023 को जारी किए जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार जो गेट में भाग लेने वाले हैं, वे गेट एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. गेट 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड की तारीख को ऑपरेशनल कारणों के चलते स्थगित किया गया है. इस साल गेट 2023 का आयोजन आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) द्वारा किया जा रहा है.
प्रशासनिक निकाय द्वारा एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया है, "ऑपरेशनल संबंधी कारणों से एडमिट कार्ड डाउनलोड में देरी हो रही है और अब इसे 9 जनवरी 2023 को जारी किया जाएगा."
गेट देने वाले उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि गेट एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा. गेट हॉल टिकट में GATE परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय का विवरण होगा.
गेट 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को ए4 साइज के पेपर पर एडमिट कार्ड प्रिंट करना होगा. गेट 2023 हॉल टिकट (GATE 2023 Hall Ticket) में किसी भी तरह की त्रुटि होने पर उम्मीदवार प्रशासनिक निकाय से संपर्क करें. गेट एडमिट कार्ड 2023 को तभी वैध माना जाएगा जब उम्मीदवार की तस्वीर और हस्ताक्षर की तस्वीरें स्पष्ट हों.
GATE 2023 का आयोजन 4, 5, 11 और 12 फरवरी, 2023 को किया जाएगा. पिछले साल के GATE 2023 मॉक टेस्ट (GATE 2023 mock tests) के लिंक भी आधिकारिक वेबसाइट - gate.iitk.ac.in पर उपलब्ध कराए गए हैं.