DUET Result 2022: एनटीए ने जारी किया पीजी, पीएचडी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट, Direct Link से करें चेक

DUET Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी कोर्सों में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
DUET Result 2022: एनटीए ने जारी किया पीजी, पीएचडी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट
नई दिल्ली:

DUET Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने डीयूईटी 2022 यानी दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट एडमिशन रिजल्ट की घोषणा कर दी है. एनटीए ने डीयू के पोस्ट ग्रेजुएट (PG) और पीएचडी कोर्सों (PhD courses) में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने डीयूईटी 2022 प्रवेश परीक्षा (DUET 2022 entrance exam) दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. डीयूईटी रिजल्ट के लिए उम्मीदवारों को अपने फॉर्म नंबर और डेट ऑफ बर्थ का प्रयोग करना होगा. 

DUET Result 2022 चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

JNUEE 2022 एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार का मिला एक और मौका, अब इस डेट तक कर सकेंगे करेक्शन 

डीयूईटी पीजी रिजल्ट 2022 (DUET PG Result 2022) में छात्र के नाम के साथ ही परीक्षा का नाम, विषय और प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों का विवरण दर्ज है. डीयूईटी रिजल्ट के जारी होने के बाद कॉलेज जल्द ही चयनित उम्मीदवारों की एडमिशन लिस्ट जारी करेंगे. 

KCET Counselling 2022: राउंड 2 सीट आवंटन का रिजल्ट kea.kar.nic.in पर घोषित, अलॉटमेंट लेटर 25 तक डाउनलोड करें

कॉलेज में अपने सीट को कंफर्म करने के लिए उम्मीदवारों को डीयूईटी के काउंसलिंग प्रोसेस में भाग लेने के साथ ही एडमिशन फी का भुगतान करना होगा. एनटीए ने इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2022 तक किया था. DUET परीक्षा यानी दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट एडमिशन का आयोजन डीयू के मान्यता प्राप्त कॉलेजों के पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है. 

डीयूईटी की परीक्षा (DUET exam) सीबीटी मोड यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में हुई थी. इस परीक्षा का आयोजन देश के 28 शहरों में किया गया था. परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव और मल्टीपल च्वाइस वाले थे. 

Advertisement

ICSI CSEET नवंबर 2022 का रिजल्ट हुआ जारी, Direct link से करें चेक 

DUET Result 2022: ऐसे कर सकते हैं चेक

1.सबसे पहले उम्मीदवार एनटीए के आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं.

2.इसके बाद डीयूईटी रिजल्टकी अधिसूचना पर क्लिक करें और फिर स्कोरकार्ड देखने के लिए लिंक खोलें.

3.अब, अपने आवेदन पत्र संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉगिन करें.

4.इसके बाद लॉगिन बटन पर क्लिक कर दें. 

5.ऐसा करने के साथ ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

6.रिजल्ट चेक करने के बाद अपना DUET स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.


 

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Sariska Tiger Reserve से बाहर आया Tiger, Alwar में Forest Department ने किया काबू
Topics mentioned in this article