DU NCWEB UG Admission 2022: स्पेशल कट ऑफ के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

DU NCWEB UG Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड के स्पेशल कट ऑफ को जारी कर दिया है. स्पेशल कट ऑफ के लिए कल तक ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
DU NCWEB UG Admission 2022: स्पेशल कट ऑफ के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू
नई दिल्ली:

DU NCWEB UG Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) में आज से स्पेशल कट-ऑफ के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगा. जिन छात्रों ने अभी तक प्रवेश नहीं लिया है, वे आधिकारिक वेबसाइट- ncwebadmission.uod.ac.in पर जाकर स्पेशल कट-ऑफ के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. स्पेशल कट ऑफ के लिए उम्मीदवार कल यानी 17 नवंबर 2022 को रात 11:59 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं. 

IIFT MBA 2023 रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन करेक्शन विंडो पर आया नया अपडेट, डिटेल देखें

एनसीडब्ल्यूईबी (NCWEB) ने 15 नवंबर को फर्स्ट स्पेशल कट-ऑफ जारी किया था. एनसीडब्ल्यूईबी ने बीए और बीकॉम प्रोग्रामों के लिए फर्स्ट स्पेशल कट-ऑफ की थी. एनसीडब्ल्यूईबी के अपने बयान में कहा, "फर्स्ट स्पेशल कट-ऑफ उन उम्मीदवारों के लिए है जो योग्य थे लेकिन किसी भी कारण से पहले के तीन कट-ऑफ में प्रवेश नहीं ले पाए/नहीं ले पाए."

NEET MDS 2023 सहित कई परीक्षाएं स्थगित, NBE ने जारी किया नोटिस 

एनसीडब्ल्यूईबी ने बयान में कहा, “जिन आवेदकों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किसी भी प्रोग्राम या कॉलेज में पहले की तीन कट-ऑफ सूची में से किसी में प्रवेश प्राप्त किया है, वे विशेष कट-ऑफ में भाग लेने के पात्र नहीं होंगे, यानी आवेदकों के आंदोलन की अनुमति नहीं होगी. इसलिए, कैंसिलेशन ऑप्शन को फर्स्ट स्पेशल कट-ऑफ के लिए निलंबित किया गया है." 

BHU UG Admission 2022: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में एडमिशन का आखिरी मौका, स्पॉट एडमिशन के लिए Apply करें

Advertisement

डीयू 22 नवंबर को चौथी कट-ऑफ सूची जारी करेगा. वर्तमान में, यूजी छात्रों के लिए 26 नामित एनसीडब्ल्यूईबी सेंटर हैं और एक पीजी के लिए है. एनसीडब्ल्यूईबी सेंटरों पर कक्षाएं विकेंड में होती हैं. 

Featured Video Of The Day
Delhi Election में जाट Voter अहम फैक्टर, 10 सीटों पर दबदबा, कौन दिखाएगा 10 का दम? | NDTV Data Centre