DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी फेज 2 एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, इतनी सीटों पर होगा एडमिशन

DU Admission 2025: यूजी एडमिशन के लिए फेज का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. सीयूईटी यूजी परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में यूजी एडमिशन के लिए फेज 2 का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. जो छात्र CUET UG 2025 पास हो चुके हैं, वे अब अपनी मन- पसंद कॉलेज में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 14 जुलाई 2025 है. स्टूडेंट्स डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट  admission.uod.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी की 69 कॉलेजों में कुल 71,624 सीटों पर एडमिशन लिए जाएंगे. इस बार डीयू में एडमिशन  के लिए कुछ स्टेप्स जोड़े गए हैं जिससे एडमिशन के लिए बच्चों को दिक्कत न हों.

क्या है DU एडमिशन का दूसरा चरण?

दूसरे फेज में रजिस्ट्रेशन करते समय छात्रों को अपने कोर्स और कॉलेज की वरीयता (Preference) भरनी होगी. यानी आपको यह तय करना है कि आप किस कोर्स को पहले और किसे बाद में चुनना पसंद करेंगे. जैसे ही आप यह लिस्ट सबमिट कर देंगे, विडों लॉक हो जाएग,  इसमें आप फिर कोई बदलाव नहीं कर सकते. इसलिए छात्रों को सलाह दी है कि वे सोच-समझकर वरीयता तय करें और समय रहते फॉर्म सबमिट करें.

इस साल डीयू ने एक नया सिस्टम शुरू किया है, जिसे ऑटो एक्सेप्ट कहा जा रहा है, इसके तहत अगर कोई स्टूडेंट्स सीट स्वीकार नहीं कर पाता है तो तो सिस्टम खुद ही सीट स्वीकार कर लेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-CMA Foundation June 2025 Result: सीएमए फाउंडेशन जून का रिजल्ट जारी, रिया पोद्दार ने किया टॉप

रजिस्ट्रेशन कर चुके छात्रों के लिए करेक्शन विंडो 6 जुलाई से 11 जुलाई रात 11:59 बजे तक खुली रहेगी.
कॉलेज और कोर्स की वरीयता भरने की लास्ट डेट 8 जुलाई से 14 जुलाई रात 11:59 बजे तक है.
ऑप्शन्स का ऑटो-फ्रीज (Auto-Locking) 14 जुलाई रात 11:59 बजे तक
सिम्युलेटेड रैंक की घोषणा-15 जुलाई शाम 5 बजे की जाएगी.
वरीयता बदलने का मौका (Preference Change Window) 15 जुलाई शाम 5 बजे से 16 जुलाई रात 11:59 बजे तक है.
पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट19 जुलाई शाम 5 बजे जारी की जाएगी.
सीट एक्सेप्ट करने की डेडलाइन (राउंड 1) 19 जुलाई से 21 जुलाई शाम 4:59 बजे तक की जाएगी.
कॉलेज द्वारा एप्लीकेशन वेरिफिकेशन (राउंड 1) 19 जुलाई से 22 जुलाई शाम 4:59 बजे तक चलेगी.
फीस भरने की लास्ट डेट (राउंड 1)- 23 जुलाई शाम 4:59 बजे तक होगी.
खाली सीटों की लिस्ट 24 जुलाई शाम 5 बजे जारी होगी.
वरीयता री-ऑर्डर विंडो- 24 से 25 जुलाई शाम 4:59 बजे तक होगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-Elon Musk School: दुनिया का सबसे अनोखा स्कूल, 1 घंटे की फीस लाखों में, यहां नहीं होती फिजिकल क्लासेस

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Women Reservation: महिला आरक्षण में Domicile लागू होने पर बिहार की लड़कियों ने क्या कहा?