DU Admissions 2022: डीयू के फेज-1 और फेज 2 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, du.ac.in से जल्दी भरे फॉर्म 

DU Admissions 2022: डीयू एडमिशन की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 10 अक्टूबर 2022 को समाप्त होने वाली है. ऐसे में जिन छात्रों ने फेज 1 और फेज 2 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भरा है, उनके पास फॉर्म भरने का आज आखिरी मौका है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
DU Admissions 2022: डीयू के फेज-1 और फेज 2 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज
नई दिल्ली:

DU Admissions 2022: देश की जानी-मानी यूनिवर्सिटी दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में डीयू एडमिशन की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 10 अक्टूबर 2022 को समाप्त होने वाली है. डीयू में इन दिनों अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए फेज 1 (Phase 1) और फेज 2 (Phase 2) की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है, जो आज शाम चार बजे के बाद तक समाप्त हो जाएगी. ऐसे में दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉलेजों की पढ़ाई की इच्छा रखने वाले तमाम छात्र जिन्होंने रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भरा है, वे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं और निर्देशानुसार रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर लें.

Bihar B.ed Admission 2022: ऑन-द स्पॉट फेज के लिए प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू, पांच हजार सीटों के लिए भरे जाएंगे फॉर्म

शाम 4 बजे तक मौका

डीयू (DU) 10 अक्टूबर 2022 को शाम 4.59 बजे कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (Common Seat Allocation System) के फेज 1 और फेज 2 के लिए प्रेफरेंस को ऑटो-लॉक कर देगा. इस साल से दिल्ली यूनिवर्सिटी में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी (CUET) यूजी स्कोर के आधार पर अंडरग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश हो रहा है. इसके लिए डीयू ने अंडरग्रेजुएट एडमिशन पोर्टल (Undergraduate Admission Portal) पर एक नई विंडो भी शुरू किया है. इस पोर्टल के जरिए उम्मीदवार अपने पसंदीदा कॉलेजों के पसंदीदा कोर्सों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस पोर्टल को यूनिवर्सिटी द्वारा हर दो घंटे पर अपडेट किया जाता है. 

मेरिट लिस्ट जल्द

Advertisement

डीयू की मेरिट सूची 2022-23 शैक्षणिक वर्ष में अंडरग्रेजुएट प्रवेश के लिए जल्द ही घोषित होने की संभावना है. जैसे ही मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, वो यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in और एडमिशन पोर्टल admission.uod.ac.in पर अपलोड कर दी जाएगी. यहां से इच्छुक उम्मीदवार मेरिट लिस्ट चेक कर सकेंगे. मेरिट लिस्ट के जारी होने के बाद डीयू में फेज 3 की प्रक्रिया शुरू होगी. 

Advertisement

DU Admissions 2022: अप्लाई करने के लिए देखें स्टेप

1.डीयू की आधिकारिक वेबसाइट  admission.uod.ac.in पर जाएं.

2.फिर होमपेज पर सीएसएएस 2022 लिंक पर क्लिक करें.

3.इसके बाद लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

4.अब आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

5. अब पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए एक हार्ड कॉपी रखें.

कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव पर NDTV से बोले शशि थरूर, " कुछ चीजें निष्पक्षता की तरफ इशारा नहीं करती"

Featured Video Of The Day
Nashik-Gujarat Highway पर भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, 7 की मौत | BREAKING
Topics mentioned in this article