Delhi Nursery Admission 2025-26: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज, फर्स्ट लिस्ट 17 जनवरी को 

Delhi Nursery Admission 2025: राजधानी दिल्ली के नामी-गामी प्राइवेस्ट स्कूलों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पिछले महीने से शुरू है, जो आज समाप्त हो रही है. अपने बच्चों का नर्सरी, केजी या कक्षा 1 में दाखिला दिलाने के इच्छुक माता-पिता अपने आवेदन आज पूरे कर लें.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Delhi Nursery Admission 2025-26: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज
नई दिल्ली:

Delhi Nursery Admission 2025-26 Registration Last Date: दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025-26 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आज अंतिम तारीख है. दिल्ली सरकार का शिक्षा निदेशालय (DoE) आज, 3 जनवरी 2025 को दिल्ली के प्राइवेट गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी एडमिशन 2025-26 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त कर देगा. ऐसे में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए अपने बच्चों का नर्सरी, किंडरगार्टन (केजी) या कक्षा 1 में दाखिला दिलाने के इच्छुक माता-पिता या अभिभावक को अपने आवेदन पूरे करने होंगे और समय सीमा तक आवश्यक विवरण जमा करना होगा. दिल्ली नर्सरी एडमिशन की रजिस्ट्रेशन फीस 25 रुपये है.

JEE Main 2025 सत्र 1 परीक्षा का नया शेड्यूल जारी, अब 31 जनवरी को नहीं होगा कोई पेपर, सिटी इंटिमेशन स्लिप जल्द

फर्स्ट लिस्ट 17 जनवरी को  

दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद स्कूलों द्वारा लिस्ट जारी की जाएगी. दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025-26 की फर्स्ट लिस्ट 17 जनवरी को जारी होगी. माता-पिता स्कूलों की साइट पर जाकर यह लिस्ट देख सकेंगे. बच्चे का नाम लिस्ट में होने पर तय तारीख तक माता-पिता को बच्चों को लेकर स्कूल में जाकर एडमिशन की बाकी प्रक्रिया जैसे एडमिशन फीस, ट्रांसपोर्ट सिलेक्शन और डॉक्यूमेंट्स सबमिट जैसे औपचारिकताओं को पूरा करना होगा. माता-पिता के प्रश्नों का समाधान 18 जनवरी से 27 जनवरी के बीच किया जाएगा. फर्स्ट लिस्ट के बाद स्कूलों द्वारा जरूरत पड़ने पर सेकेंड लिस्ट जारी की जाएगी. दिल्ली नर्सरी एडमिशन की सेकेंड लिस्ट 3 फरवरी 2025 को जारी की जाएगी, जिसमें 5 फरवरी से 11 फरवरी तक करेक्शन विंडो चालू रहेगी.

Advertisement

UP Board परीक्षा 2025 को लेकर बड़ी खबर, UPMSP हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की होगी Online मॉनिटरिंग

Advertisement

स्कूल प्रिंसिपल से आयु छूट के लिए रिक्वेस्ट  

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में क्लास नर्सरी, केजी और क्लास 1 में एडमिशन के लिए अलग-अलग आयु सीमा तय है. प्रवेश वर्ष के 31 मार्च तक, नर्सरी के लिए न्यूनतम आयु सीमा तीन वर्ष, केजी के लिए चार वर्ष और कक्षा 1 के लिए पांच वर्ष है. माता-पिता स्कूल प्रमुख यानी प्रिंसिपलों को आवेदन देकर 30 दिन की आयु छूट का अनुरोध कर सकते हैं. 

Advertisement

25 प्रतिशत सीटे ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित

दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025 के तहत तीन से पांच साल के बच्चों का एडमिशन राजधानी के प्राइवेट स्कूलों में होता है, जिसमें कुल सीटों का 25 प्रतिशत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), वंचित समूह (DG) और विकलांग बच्चों के लिए आरक्षित है. इन स्पेशल कैटेगरी के लिए एक अलग एडमिशन लिस्ट जारी की जाएगी.

Advertisement

IIT जेईई क्रैक किया महज 13 साल में और 24 की उम्र में PhD, बिहार के इस लाल का कमाल

100 अंकों में से एक स्कोरिंग प्रणाली 

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों और गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों ने प्रवेश के लिए 100 अंकों में से एक स्कोरिंग प्रणाली लागू की है, जो विभिन्न मानदंडों के आधार पर आवेदकों का मूल्यांकन करती है. सबसे महत्वपूर्ण कारक स्कूल से दूरी है, जिसके अंक इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं:

  1. स्कूल से 6 किलोमीटर के भीतर स्थित घरों के लिए 50 अंक

  2. 6 से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित घरों के लिए 40 अंक

  3. 8 से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित घरों के लिए 30 अंक.

Featured Video Of The Day
Border Gavaskar Trophy में India की हार के क्या रहे बड़े कारण, टीम के सामने कई सवाल | Australia