IPU Admission 2025 : गुरु गोविंद सिंह आईपी यूनिवर्सिटी के पर्यावरण प्रबंधन से जुड़े तीन प्रोग्राम- एमएससी(एनवायरनमेंट मैनेजमेंट) प्रोग्राम कोड 111, एमएससी (एप्लाइड जियोइनफार्मेटिक्स) प्रोग्राम कोड 178 और बीएससी (एनवायरनमेंट मैनेजमेंट, प्रोग्राम कोड 135, के 2025-26 सत्र में दाखिले के लिए 30 जुलाई तक सीयूईटी पीजी स्कोर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. यूनिवर्सिटी ने स्पष्ट किया है कि संबद्ध प्रोग्राम के लिए उपलब्ध नेशनल लेवल टेस्ट या यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा की मेरिट समाप्त होने के बाद संबद्ध प्रोग्राम के लिए आयोजित सीयूईटी स्कोर के आधार पर एडमिशन होंगे.
इन तीनों प्रोग्रामों में सीयूईटी स्कोर से दाखिले के इच्छुक उम्मीदवार 2500 रुपए के समवेत आवेदन एवं काउंसलिंग शुल्क के साथ 30 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
नेशनल लेवल टेस्ट या यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा से दाखिला ले चुके छात्र इस स्कोर के आधार पर आवेदन नहीं कर सकते. ये तीनों प्रोग्राम यूनिवर्सिटी के द्वारका स्थित यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ एनवायरनमेंट मैनेजमेंट में उपलब्ध हैं.दोनों पीजी प्रोग्राम में 30-30 सीटें और यूजी प्रोग्राम में 60 सीटें उपलब्ध हैं.
इस स्कूल के डीन प्रो. वरुण जोशी के अनुसार पूरी दुनिया में जिस तरह से पर्यावरण प्रबंधन एवं उससे जुड़े नवीनतम तकनीकों के अनुप्रयोगों पर जोर दिया जा रहा है इन तीनों प्रोग्राम की मार्केट में डिमांड लगातार बढ़ रही है.इसके मद्देनजर यूनिवर्सिटी इन तीनों प्रोग्राम को चला रही है.