दिल्ली के स्कूलों में EWS के लिए एंट्री लेवल क्लासेस के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

Delhi EWS Admission 2022: दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने एंट्री लेवल कक्षाओं में प्रवेश के लिए नए सिरे से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है. आज सुबह 11 बजे डीओई की वेबसाइट पर दिल्ली के स्कूल और स्कूलों में सीटों की सूची जारी की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Delhi EWS Admission 2022: दिल्ली के स्कूलों में ईडब्ल्यूएस के लिए एंट्री लेवल क्लासेस के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू
नई दिल्ली:

Delhi EWS Admission 2022: दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DoE) एंट्री लेवल कक्षाओं में प्रवेश के लिए नए सिरे से प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगा. डीओई शैक्षणिक सत्र 2022 के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), वंचित समूहों  (DG) और विशेष जरूरतों वाले बच्चों (CWSN) श्रेणियों के बच्चों के लिए एंट्री लेवल की कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार, 3 अक्टूबर 2022 से शुरू करने जा रहा है. डीओई आधिकारिक वेबसाइट  edudel.nic.in पर एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराएगी. दिल्ली के स्कूलों की सूची और इन स्कूलों में सीटों की सूची डीओई की वेबसाइट पर आज सुबह 11 बजे अपडेट की जाएगी. एंट्री लेवल कक्षाओं में एडमिशन ( entry-level classes admission) के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2022 है. आधिकारिक सूचना के मुताबिक दिल्ली के निजी गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों ( private unaided schools) में एंट्री लेवल की कक्षाओं में अभी भी लगभग 10,329 सीटें खाली हैं.

GATE 2023 रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई 

एडमिशन के लिए हेल्पलाइन नंबर

माता-पिता को एडमिशन फॉर्म वेबसाइट से डाउनलोड करने या आवेदन फॉर्म भरने में किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. डीओई ने दो हेल्पलाइन नंबर 8800355192 और 9818154069 जारी किए हैं. हेल्पलाइन नंबर की मदद से प्रवेश पाने वाले बच्चों के माता-पिता शिकायत या अपना प्रश्न भी दर्ज कर सकते हैं. ये हेल्पलाइन नंबर विकडेज में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे.

Advertisement

JoSAA Counselling 2022: राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज, josaa.nic.in से कर सकेंगे चेक

Advertisement

ऑनलाइन ड्रा 14 अक्टूबर को

डीओई दिल्ली जारी किए पहले सर्कुलर के मुताबिक, 5,881 रिक्त सीटों और सीडब्ल्यूएसएन 4,448 रिक्तियों के लिए ईडब्ल्यूएस/डीजी श्रेणी के तहत उम्मीदवार द्वारा ऑनलाइन आवेदन दाखिल करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 3 अक्टूबर से शुरू होगी. ऑनलाइन कम्प्यूटरीकृत ड्रा की संभावित तिथि और समय की घोषणा 14 अक्टूबर को की जाएगी.

Advertisement

डीओई पहले ही डीएसईएआर 1973 और आरटीई अधिनियम 2009 के तहत मान्यता प्राप्त निजी गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों (अल्पसंख्यक स्कूलों को छोड़कर) में प्रवेश स्तर की कक्षाओं में ईडब्ल्यूएस / डीजी और सीडब्ल्यूएसएन श्रेणियों के समायोजन राउंड को छोड़कर मेन कंप्यूटरीकृत ड्रा का आयोजन किया है.

Advertisement

केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला की प्रक्रिया शुरू की

IND vs SA 2nd T20I : गुवाहाटी में गरजा सूर्या का बल्ला, दुनियां के बल्लेबाज़ों को दिया नया चैलेंज

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर ही दागकर रूस ने की नई मिसाइल टेस्टिंग | Vladimir Putin | NDTV India