दिल्ली में 10वीं क्लास में बहुत अच्छे नंबर से पास होने वाले 1200 स्टूडेंट को I 7 दिया जाएगा लैपटॉप, बनेंगे 100 ICT लैब

Delhi School: दिल्ली के छात्रों  के लिए अच्छी खबर है, दरअसल, दिल्ली सरकार अब छात्रों को लैपटॉप देगी, जिसकी घोषणा की जा चुकी है. दिल्ली में दसवीं क्लास में बहुत अच्छे से पास होने वाले 1200 स्टूडेंट को I 7 लैपटॉप दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

Delhi School Laptop News: दिल्ली के छात्रों  के लिए अच्छी खबर है, दरअसल, दिल्ली सरकार अब छात्रों को लैपटॉप देगी, जिसकी घोषणा की जा चुकी है. दिल्ली में दसवीं क्लास में बहुत अच्छे से पास होने वाले 1200 स्टूडेंट को I 7 लैपटॉप दिया जाएगा. साथ ही दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अब 100 ICT लैब बनाया जाएगा. दिल्ली में 1072 स्कूल हैं. एक भी सरकारी स्कूल में कार्यात्मक कंप्यूटर लैब नहीं हैं. इन स्कूलों में 100 ICT लैब बनाकर छात्रों के भविष्य की ओर बढ़ाने के लिए अहम कदम उठाए जाएंगे.

जानकारी के मुताबिक, 907 स्कूलों में कंप्यूटर लैब बनाया गया था. सर्वशिक्षा अभियान के बजट से बनी थी, लेकिन वो संचालित ही नहीं हो पाई. 

ये भी पढ़ें-Rajasthan Board Exam 2025: राजस्थान बोर्ड ने 10वीं, 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा की डेट बताई, 6 अगस्त से एग्जाम शुरू

Advertisement

Featured Video Of The Day
Flood in Ireland: आयरलैंड के लिमरिक इलाक़े में भी सैलाब का तांडव | Weather Update | News Headquarter