नई दिल्ली:
Delhi School Laptop News: दिल्ली के छात्रों के लिए अच्छी खबर है, दरअसल, दिल्ली सरकार अब छात्रों को लैपटॉप देगी, जिसकी घोषणा की जा चुकी है. दिल्ली में दसवीं क्लास में बहुत अच्छे से पास होने वाले 1200 स्टूडेंट को I 7 लैपटॉप दिया जाएगा. साथ ही दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अब 100 ICT लैब बनाया जाएगा. दिल्ली में 1072 स्कूल हैं. एक भी सरकारी स्कूल में कार्यात्मक कंप्यूटर लैब नहीं हैं. इन स्कूलों में 100 ICT लैब बनाकर छात्रों के भविष्य की ओर बढ़ाने के लिए अहम कदम उठाए जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक, 907 स्कूलों में कंप्यूटर लैब बनाया गया था. सर्वशिक्षा अभियान के बजट से बनी थी, लेकिन वो संचालित ही नहीं हो पाई.
Featured Video Of The Day
Al Falah University के पास मिला अंडरग्राउंड मदरसा, क्या है यूनिवर्सिटी से कनेक्शन ? | Delhi Blast