CUET UG 2025 Exam: सीयूईटी यूजी अकाउंटेंसी पेपर का पैटर्न बदला, मिलेंगे ये ऑप्शन

CUET UG 2025 Exam Pattern: NTA कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2025 परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

CUET UG 2025 Exam Pattern: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अकाउंटेंसी पेपर के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2025 परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है. अब, छात्रों को यूनिट 5 या ऑप्शनल यूनिट में से किसी एक से प्रश्न चुनने का ऑप्शन मिलेगा. संशोधित CUET UG परीक्षा पैटर्न 2025 को 22 मई से आयोजित होने वाले अकाउंटेंसी पेपर में लागू किया जाएगा. निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए, NTA ने बताया कि 13 और 16 मई के दौरान CUET UG 2025 अकाउंटेंसी परीक्षा के लिए पहले से उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को या तो अपनी परीक्षा को बरकरार रखने या संशोधित पेपर पैटर्न के साथ परीक्षा फिर से देने का मौका दिया जाएगा. 

13 मई से 3  जून 2025 तक होगी परीक्षा

CUET UG 2025 के लिए अकाउंटेंसी परीक्षा, जो 13 मई से 3 जून 2025 के बीच आयोजित की जानी है. इसने आगे बताया कि सीयूईटी 2025 के बाकी प्रश्न पत्र में अधिसूचित सीयूईटी यूजी पाठ्यक्रम 2025 के अनुसार यूनिट 1 से 4 तक की मेटेरियल शामिल रहेगी. यह संशोधित प्रश्न पत्र पैटर्न 22 मई, 2025 से आयोजित होने वाली परीक्षा में लागू किया जाएगा.

हल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं स्टूडेंट्स

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in और cuet.nta.nic.in पर नजर रखें.अगर किसी उम्मीदवार को कोई कठिनाई होती है, तो वह 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल कर सकता हैं. सीयूईटी यूजी की परीक्षा सेंट्रल, स्टेट, प्राइवेट और डीम्ड विश्वविद्यालयों में यूजी कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए 13 मई से 3 जून तक आयोजित किया जा रहा है. एग्जाम के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा, उसके बाद स्टूडेंट्स यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-साइंस- टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग में महिलाओं की हिस्सेदारी केवल 35 प्रतिशत, आत्मविश्वास की कमी: UNESCO

Featured Video Of The Day
Lashkar का सह संस्थापक घायल, Hafiz Saeed का करीबी है Hamza