CUET PG 2025 Application: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी पीजी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CUET PG 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक स्टूडेंट जो सेंट्रल यूनिवर्सिटी और सीयूईटी पीजी में भाग लेने वाले संस्थानों में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्रामों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG/ पर अपने आवेदन जमा कर सकते हैं. सीयूईटी पीजी 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 फरवरी 2025 है. सीयूईटी पीजी 2025 आवेदन प्रक्रिया के समाप्त हो जाने के बाद फॉर्म में करेक्शन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. सीयूईटी पीजी आवेदन फॉर्म में 3 से 5 फरवरी 2025 तक सुधार किया जा सकेगा.
सीयूईटी पीजी 2025 के लिए आवेदन शुल्क भारत में दो टेस्ट पेपर तक सभी श्रेणियों के लिए 200 रुपये बढ़ा दिया गया है. जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को दो टेस्ट पेपर के लिए 1400 रुपये वहीं एडिशनल टेस्ट पेपरों के लिए (प्रति टेस्ट पेपर) 700 रुपये देने होंगे. ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार को दो टेस्ट पेपर के लिए 1200 जबकि एडिशनल टेस्ट पेपरों के लिए (प्रति टेस्ट पेपर) 600 रुपये देने होंगे. वहीं एससी, एसटी और थर्ड जेंडर को दो टेस्ट पेपरों के लिए 1100 रुपये वहीं एडिशनल टेस्ट पेपरों के लिए (प्रति टेस्ट पेपर) 600 रुपये का भुगतान करना होगा.
CUET PG 2025: महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 2 जनवरी 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखः 2 फरवरी 2025 तक
सीयूईटी पीजी एडमिट कार्डः परीक्षा से चार दिन पहले
सीयूईटी पीजी परीक्षा तिथिः 13 मार्च से 31 मार्च 2025 तक
हेल्पलाइन नंबर जारी
अगर किसी स्टूडेंट को सीयूईटी पीजी 2025 आवेदन फॉर्म भरने में कोई परेशानी हो रही है, वह एनटीए के हेल्पलाइन नंबर 011–40759000 / 011–69227700 पर कॉल कर सकते हैं या फिर ई-मेल एड्रेंस cuetpg@nta.ac.in पर मेल भेज सकते हैं.
सीयूईटी पीजी 2025 के लिए कैसे करें आवेदन (How to apply for CUET PG 2025)
सबसे पहले स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाएं.
होमपेज पर "New Registration" बटन पर क्लिक करें.
यहां अपना मूल विवरण भरें, जैसे नाम, जन्म तिथि दर्ज करें.
इसके बाद सिस्टम द्वारा जनरेट लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें.
अब व्यक्तिगत, शैक्षणिक और संचार विवरण के साथ आवेदन फॉर्म पूरा करें.
निर्दिष्ट प्रारूप और आकार के अनुसार अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर स्कैन करें और अपलोड करें.
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें.
कब होगी परीक्षा
एनटीए इस साल सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा का आयोजन मार्च महीने में किया जाएगा. सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षाएं 13 से 31 मार्च 2025 के बीच आयोजित की जाएगी. परीक्षा भारत भर के 312 शहरों में आयोजित होने वाली हैं, जिनमें विदेश के 27 शहर भी शामिल हैं. बता दें कि सीयूईटी पीजी का आयोजन पिछले तीन साल से किया जा रहा है. इस परीक्षा का उद्देश्य सेंट्रल, स्टेट, प्राइवेट और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों द्वारा संचालित पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्रामों में छात्रों को प्रवेश देना है.
सीयूईटी पीजी परीक्षा का पैटर्न
सीयूईटी पीजी की परीक्षा ऑनलाइन मोड में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में दो सेक्शन होंगे. सेक्शन ए से जनरल लैंग्वेज, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और मैथमेटिकल एप्टीट्यूट से प्रश्न होते हैं. वहीं सेक्शन बी से सब्जेक्ट स्पेशफिक प्रश्न यानी जिस कोर्स या प्रोग्राम के लिए स्टूडेंट ने अप्लाई किया है, वे होते हैं. सीयूईटी पीजी परीक्षा में सभी प्रश्न मल्टीपल चॉइस वाले होते हैं. प्रश्नों की कुल संख्या 75 होगी. वहीं परीक्षा जो से तीन शिफ्ट में आयोजित की जा सकती है. प्रत्येक शिफ्ट एक घंटा तीस मिनट तक चलेगी. प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक वहीं गलत उत्तर पर एक अंक काट लिए जाते हैं. इस परीक्षा में प्रश्न पत्र बाइलिंगग्वल यानी इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं (लैंग्वेज विषय को छोड़कर) में होंगे. यह परीक्षा कुल 105 मिनट की होगी.