CTET 2025 Notification: सीबीएसई बोर्ड यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा साल में दो बार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन करता है. पहले सत्र की परीक्षा जुलाई में वहीं दूसरे सत्र की परीक्षा दिसंबर में होगी. जुलाई सत्र की सीटीईटी 2025 नोटिफिकेशन का उम्मीदवार बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सीबीएसई बोर्ड जल्द ही सीटीईटी 2025 नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीटीईटी नोटिफिकेशन 2025 अगस्त में जारी होगा और परीक्षा दिसंबर में होगी. सीटीईटी परीक्षा ऑफलाइन मोड में पेन और पेपर मोड में होगी.
भारत के टॉप 25 मेडिकल कॉलेज, एम्स दिल्ली लिस्ट में सबसे ऊपर, Full List here
CTET 2025 : जरूरी योग्यता
सीटीईटी के पेपर 1 की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास होने के साथ दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) या इसके समकक्ष पास होना चाहिए. कुछ मामलों में उम्मीदवार का बैचलर डिग्री के साथ बीएड उत्तीर्ण होना जरूरी है. वहीं सीटीईटी पेपर 2 (कक्षा 6 से 8) की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार का बैचलर डिग्री के साथ दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके अलावा बैचलर डिग्री के साथ बीएड होना चाहिए. योग्यता की डिटेल सीटीईटी 2025 नोटिफिकेशन से लेनी होगी.
CTET 2025 : आवेदन शुल्क
सीटीईटी में दो पेपर होते हैं. पेपर के हिसाब से उम्मीदवारों को फीस देना होता है. जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग को 1 पेपर के लिए आवेदन करने पर 1000 रुपये और दोनों पेपर्स के लिए 1200 रुपये जमा करना होंगे. वहीं एससी, एसटी एवं दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवार को एक पेपर के लिए आवेदन करने के लिए 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए आवेदन करने पर 600 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा.
पिछले साल जुलाई सत्र के लिए सीटीईटी पंजीकरण मार्च में हुए थे और परीक्षा 7 जुलाई को आयोजित की गई थी. परीक्षा दो शिफ्ट में दो पेपर-पेपर 1 और पेपर 2 के लिए होगी. सीबीएसई सीटीईटी एग्जाम नोटिफिकेशन के साथ इंफॉर्मेशन बुलेटिन भी जारी करेगा. इंफॉर्मेशन बुलेटिन में योग्यता, एज के साथ सिलेबस, पेपर पैटर्न, एप्लिकेशन फीस आदि सभी डिटेल शामिल होंगे.
MP सरकार 12वीं में 75% या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों को Laptop खरीदने के लिए देगी 25000 रुपये
सीटीईटी 2025 के लिए कैसे अप्लाई करें |How to apply for CTET 2025
आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए CTET जुलाई 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक को खोलें.
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
अपने अकाउंट में लॉग इन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
दस्तावेज़ अपलोड करें और परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.
फ़ॉर्म सबमिट करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें.