CTET Exam City 2024 Intimation Slip: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज, 3 दिसंबर को सीटीईटी 2024 एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है. जिन उम्मीदवारों ने दिसंबर सत्र की सीटीईटी परीक्षा के लिए अप्लाई किया है, वे सीटीईटी एग्जाम सिटी स्लिप 2024 आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. सीटीईटी 2024 एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा.
REET 2025 नोटिफिकेशन, रजिस्ट्रेशन 1 दिसंबर से, सिंगल शिफ्ट में फरवरी में होगी परीक्षा, लेटेस्ट अपडेट
सीटीईटी 2024 परीक्षा में दो पेपर होते हैं- पेपर 1 और पेपर 2. पेपर 1 कक्षा 1 से 5वीं तक जबकि पेपर 2 कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होता है. दोनों पेपरों की अवधि दो घंटे 30 मिनट है.
सीटीईटी परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक, वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. पेपर 1 की परीक्षा कुल 150 अंक और पेपर 2 की परीक्षा कुल 150 अंक के लिए होगी.
सीटीईटी 2024 एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप (How to Download CTET 2024 Exam City Intimation Slip)
सबसे पहले उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर मौजूद CTET exam city slip 2024 लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद आवेदन संख्या, डेट ऑफ बर्थ और सुरक्षा पिन सबमिट करें.
सीटीईटी परीक्षा शहर दिसंबर 2024 सूचना पर्ची स्क्रीन पर दिखाई देगी.
अब इसे देखें और डाउनलोड कर परीक्षा के लिए सुरक्षित रखें.