CSIR UGC नेट 2024 दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, एलिजिबिलिटी के साथ एग्जाम डेट जानें

CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 9 दिसंबर से शुरू कर दी गई है, जो इस महीने के अंत तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर अप्लाई करें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन शुरू
नई दिल्ली:

CSIR UGC NET December 2024 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट (CSIR UGC NET) दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जॉइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 9 दिसंबर से शुरू है. ऐसे में जेआरएफ यानी जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professorships) या पीएचडी एडमिशन (PhD) के लिए क्वालीफाई करने के इच्छुक उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. साइंस विषय के साथ मास्टर डिग्री करने वाले उम्मीदवार सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Chhattisgarh Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं डेटशीट जारी, सीजीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से

जॉइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2024 है. आवेदन शुल्क का भुगतान 31 दिसंबर 2024 तक किया जा सकता है. वहीं आवेदन फॉर्म में सुधार 1 जनवरी से 2 जनवरी 2025 के बीच किया जा सकेगा. 

Advertisement

BSEB Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की डेटशीट 2025 जारी, बीएसईबी मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से

Advertisement

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है. यह परीक्षा साल में दो बार होती है-एक बार जून में और दूसरी बार दिसंबर में. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में की जाती है. इस साल दिसंबर सत्र की सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 16 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा कुल 180 मिनट यानी 3 घंटे की होगी. उम्मीदवारों का मूल्यांकन पांच विषयों के पेपरों- केमिकल साइंस, अर्थ, एटमॉस्फेरिक, ओशियन और प्लेंटरी साइंसेस, लाइफ साइंस, मैथमेटिकल साइंस और फिजिकल साइंस में किया जाएगा. 

Advertisement

IGNOU जनवरी 2025 री-रजिस्ट्रेशन शुरू, इग्नू के ODL और Online Courses में एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट  

Advertisement

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा क्यों

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में जेआरएफ, असिस्टेंट प्रोफेसर या पीएचडी एडमिशन के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित किया जाता है. 

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 के लिए आवेदन कैसे करें (How to Apply for CSIR UGC NET 2024)

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर आवेदन पत्र भरने के लिए लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद ‘New Registration' बटन पर क्लिक करें. 

  • अब CSIR NET information brochure को पढ़ें और पेज के नीचे  स्थित चेकबॉक्स पर टिक करें और पंजीकरण फॉर्म भरें. 

  • इसके बाद ‘Click Here to Proceed' बटन पर क्लिक करें. 

  • पंजीकरण फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण सही-सही दर्ज करें और सबमिट करें.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Violence: ऐसा क्या हुआ कि परभणी में संविधान के सवाल पर असंवैधानिक माहौल बन गया?